कभी बेचता था टूथब्रश, अब तीनों खान से भी ज्यादा अमीर है बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी, हजारों करोड़ की है नेटवर्थ
यहां बात हो रही है रॉनी स्क्रूवाला की. रॉनी स्क्रूवाला 8 सितंबर को 68 साल के होने जा रहे हैं. उनका जन्म 8 सितंबर 1956 को मुंबई में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरॉनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर हैं. वे 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक', 'तेजस', 'केदारनाथ' जैसी शानदार फिल्मो को प्रोड्यूस कर चुके हैं. रॉनी आरएसवीपी के फाउंडर भी हैं.
आज रॉनी की गिनती बॉलीवुड के सबसे रईस लोगों में से एक के रुप में होती हैं. हालांकि कभी वे टूथ ब्रश बनाकर बेचा करते थे. उनके टूथब्रश ब्रांड का नाम लेजर था.
इस कंपनी से रॉनी ने खूब पैसा कमाया था. बाद में साल 2004 में उन्होंने इसे बेच दिया था. इससे पहले रॉनी ने केबल नेटवर्क कंपनी की शुरुआत की थी. वे केबल कनेक्शन के लिए घर-घर जाकर लोगों को मनाते थे.
रॉनी ने शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है जो कि बॉलीवुड के तीनों खान से ज्यादा है.
बता दें कि हाल ही में हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट आई थी जिसके मुताबिक शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है. वहीं सलमान 2900 करोड़ के मालिक हैं.
'द फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की टोटल नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है. तीनों खान की नेटवर्थ मिलाए तो वो 12,062 करोड़ रुपये होती है जो रॉनी की नेटवर्थ से कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -