Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ronnie Screwvala: टूथब्रश बेचने से लेकर फिल्मी दुनिया तक सफर! क्या आप जानते हैं इस बॉलीवुड निर्माता के पास कितनी संपत्ति है?
रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ आरएसवीपी के फाउंडर भी हैं. रोनी ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘तेजस’, ‘केदारनाथ’ जैसी की शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं’. आज हम आपको उनके टूथब्रश बेचने से लेकर यूटीवी बनाने और उसे 2000 करोड़ रुपए में डिज्नी को बेच देने तक सफर से रूबरू करवाने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रोनी के पिता की चाहत थी कि वो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, लेकिन रोनी शुरुआत से ही खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने टूथब्रश की बनाने की कंपनी खोलने के बारे में सोचा. इसके लिए वो दो टूथब्रश बनाने वाली मशीन को इंग्लैंड से खरीद इंडिया लाए और उनसे टूथब्रश बनाना शुरू कर दिया. अपने इस ब्रांड का नाम रोनी ने लेजर रखा. देखते ही देखते रोनी की ये कंपनी भारत में टूथब्रश की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई.
फिर कई साल कंपनी को देने के बाद रोनी ने साल 2004 में इसे बेच दिया. इसे बेचने के बाद रोनी ने केबल का काम शुरू किया. इसके लिए वो लोगों के घरों में जाकर उन्हें केबल यूज करने के लिए मोटिवेट करने लगे.
इस कंपनी का नाम रोनी ने नेटवर्क रखा. रोनी ने ये कंपनी तब शुरू की थी जब लोग सिर्फ दूरदर्शन देखते थे. ऐसे उनका ये काम भी बहुत तेजी से सफल हो गया. फिर अपना बिजनेस को बढ़ता हुआ देख रोनी ने पत्नी के साथ मिलकर साल 1990 में यूटीवी की स्थापना की. इसकी सफलता की कहानी भी बहुत ही दिलचस्प रही.
दरअसल जब ये सफल हो गया तो साल 2005 में रोनी ने पहले यूटीवी को शेयर बाजार में लिस्ट करवा लिया और फिर साल 2011 में डिलिस्ट करवाकर इसे डिजनी को 2000 करोड़ में बेच दिया.फिर इस 2000 करोड़ से रोनी ने यूनिलेजर्स वेंचर्स नाम का एक फंड शुरू किया गया. जिसने लेंसकार्ट जैसी कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया है.
इसके बाद रोनी ने अपग्रेड की स्थापना की और ये भी काफी सफल रहा. बता दें कि रोनी का नाम अब 75 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल है और टाइम 100 में वो 78वें नंबर पर है. बात करें उनकी नेटवर्थ की तो हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक ये करीब 12,800 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -