एक्सप्लोरर
2 बच्चों की मां है टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, साथ निभाना साथिया से हुईं पॉपुलर फिर छोड़ दी इंडस्ट्री
Loveeleen Kour Sasan: TV के कई कलाकार इंडस्ट्री छोड़ अपनी जिंदगी अलग ढंग से जी रहे है. उन्हीं में से एक हैं लवलीन कौर. 'साथ निभाना साथिया' से करियर की शुरुआत करने वाली लवलीन आज भी काफी सुंदर लगती हैं.

अब ऐसी दिखती हैं लवलीन कौर
1/7

टीवी के कई पॉपुलर कलाकार आज इंडस्ट्री छोड़ अपनी जिंदगी अलग जी रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं परिधि कौर.
2/7

लवलीन ने टीवी के मशहूर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी.
3/7

इस शो में वो परिधि के रोल में थीं जो अक्सर गोपी बहु यानी देवोलिना भट्टाचार्य से टक्कर लेती नजर आती थीं.
4/7

इस सीरियल के बाद देवोलीना को अच्छी खासी पहचान मिल चुकी थी और घर-घर में उन्हें इस सीरियल के जरिए पहचाना जा रहा था.
5/7

हालांकि लवलीन ने अचानक 2019 में इंडस्ट्री छोड़ अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति से शादी कर ली थी और अपने फैंस को हैरान कर दिया था.
6/7

33 साल की लवलीन अब दो बच्चों की मां हैं. साथ ही वो अपनी फैमिलीके साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
7/7

लवलीन अब भी उतनी ही प्यारी लगती हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ हर खास मूमेंट की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं.
Published at : 11 Aug 2023 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion