एक्सप्लोरर
अभिनेत्री साधना के 'साधना हेयरकट' की दीवानी थी लड़किया, क्या आप जानते हैं क्यों एक्ट्रेस ने चुना था ये हेयरस्टाइल
60-70 के दशक की बेहद मशहूर एक्ट्रेस रहीं साधना ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों को दीवाना बनाया ही था वहीं उनका हेयकट भी काफी फेमस हुआ था जो साधना हेयरकट के नाम से जाना जाने लगा था.
![60-70 के दशक की बेहद मशहूर एक्ट्रेस रहीं साधना ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों को दीवाना बनाया ही था वहीं उनका हेयकट भी काफी फेमस हुआ था जो साधना हेयरकट के नाम से जाना जाने लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/3a1053346668b703165f897f49c1b25f1719553699403209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेमस ‘साधना हेयर कट’ याद है, कभी ये हेयरस्टाइल बेहद फेमस हुआ करता था. लड़कियां तो साधना हेयरकट की दीवानी थी. वैसे ये हेयरकट दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासानी की वजह से फेमस हुआ था. अदाकारा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आइकॉनिक साधना-कट हेयरस्टाइल आज भी काफी फेमस है. आज की जनरेशन इस स्टाइल को फ्रिंज-स्टाइल या बैंग्स कह सकती है, लेकिन हमारे माता-पिता और हमारे लिए, यह क्लासी साधना हेयर कट रहा है. लेकिन क्या आप अदाकारा साधना के इस साधना हेयरट के पीछे की कहानी जानते हैं?
1/10
![बता दें कि साधना 1960 और 1970 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं. एक मुसाफिर, एक हसीना, असली नकली और मेरे मेहबूब जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. हालांकि, यह उनका लुक ही था जिसने उन्हें स्टाइल आइकन बना दिया. उस दौर में एक्ट्रेस लंबे बाल या बड़ा जूड़ा बनाया करती थीं लेकिन साधना पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जो फ्रिंज में नजर आई थीं और उन्होंने अपने इस हेयरस्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/444d26631ac587f332716cf26a56c8600884f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि साधना 1960 और 1970 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं. एक मुसाफिर, एक हसीना, असली नकली और मेरे मेहबूब जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. हालांकि, यह उनका लुक ही था जिसने उन्हें स्टाइल आइकन बना दिया. उस दौर में एक्ट्रेस लंबे बाल या बड़ा जूड़ा बनाया करती थीं लेकिन साधना पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जो फ्रिंज में नजर आई थीं और उन्होंने अपने इस हेयरस्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना लिया था.
2/10
![2 सितंबर, 1941 को कराची में जन्मी अंजलि शिवदासानी उर्फ साधना और उनका परिवार भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान बंबई चले आए थे उस समय वह 7 साल की थीं. साधना के पिता अभिनेता हरि शिवदासानी (अभिनेत्री बबीता के पिता) के बड़े भाई थे. यानी साधना बबीता की चचेरी बहन और करिश्मा और करीना कपूर खान की आंटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/7d43825263be09273724b58213ca2090f0f0e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2 सितंबर, 1941 को कराची में जन्मी अंजलि शिवदासानी उर्फ साधना और उनका परिवार भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान बंबई चले आए थे उस समय वह 7 साल की थीं. साधना के पिता अभिनेता हरि शिवदासानी (अभिनेत्री बबीता के पिता) के बड़े भाई थे. यानी साधना बबीता की चचेरी बहन और करिश्मा और करीना कपूर खान की आंटी हैं.
3/10
![साधना का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा था. हालांकि एक्ट्रेस का झुकाव हमेशा से ही सिनेमा की ओर था. नूतन साधना की प्रेरणा थीं और वह देव आनंद की बहुत बड़ी फैन भी थीं. जब साधना 13 साल की थीं, तब उन्हें राज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला.टीनएज साधना ने कोरस ग्रुप में एक्स्ट्रा के रूप में काम किया था, और श्री 420 (1955) में मुड़ मुड़ के ना देख, मुड़ मुड़ के सॉन्ग पर राजकपूर के साथ डांस किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/6d1d478270756c81cf5b6b0681538fb5a6717.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साधना का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा था. हालांकि एक्ट्रेस का झुकाव हमेशा से ही सिनेमा की ओर था. नूतन साधना की प्रेरणा थीं और वह देव आनंद की बहुत बड़ी फैन भी थीं. जब साधना 13 साल की थीं, तब उन्हें राज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला.टीनएज साधना ने कोरस ग्रुप में एक्स्ट्रा के रूप में काम किया था, और श्री 420 (1955) में मुड़ मुड़ के ना देख, मुड़ मुड़ के सॉन्ग पर राजकपूर के साथ डांस किया था.
4/10
![जब साधना 15 साल की थीं, तब मेकर्स ने उन्हें कॉलेज के एक नाटक में देखा और फिर उनसे कॉन्टेक्ट किया. उन्होंने उन्हें भारत की पहली सिंधी फिल्म अबाना (1958) में कास्ट किया, और कथित तौर पर उन्हें फिल्म के लिए 1 रुपये की पेमेंट की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/8fbda154cc40374707181530c951f44d59b47.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब साधना 15 साल की थीं, तब मेकर्स ने उन्हें कॉलेज के एक नाटक में देखा और फिर उनसे कॉन्टेक्ट किया. उन्होंने उन्हें भारत की पहली सिंधी फिल्म अबाना (1958) में कास्ट किया, और कथित तौर पर उन्हें फिल्म के लिए 1 रुपये की पेमेंट की थी.
5/10
![‘अबाना’ के प्रमोशन के दौरान प्रोड्यूसर शशधर मुखर्जी की नजर उन पर पड़ी. शशधर ने साधना को अपने बेटे जॉय मुखर्जी के साथ फिल्म लव इन शिमला (1960) ऑफर की. ‘लव इन शिमला’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अपनी पहली ही फिल्म से वे लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं. इसके बाद 1960 के दशक में साधना ने कुछ प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें हम दोनों, असली नकली, मेरे मेहबूब, वो कौन थी, मेरा साया, वक्त और अनीता शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/677c8bfe0417926e773dbfa2844f92911d342.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘अबाना’ के प्रमोशन के दौरान प्रोड्यूसर शशधर मुखर्जी की नजर उन पर पड़ी. शशधर ने साधना को अपने बेटे जॉय मुखर्जी के साथ फिल्म लव इन शिमला (1960) ऑफर की. ‘लव इन शिमला’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अपनी पहली ही फिल्म से वे लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं. इसके बाद 1960 के दशक में साधना ने कुछ प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें हम दोनों, असली नकली, मेरे मेहबूब, वो कौन थी, मेरा साया, वक्त और अनीता शामिल हैं.
6/10
![हालांकि 70 के दशक में ये साधना का लुक था जो हिट हो गया. जो साधना हेयरकट के नाम से फेमस हुआ. उस दौरान लड़कियों में साधना हेयरकट स्टाइल करवाने की होड़ सी मच गई थी. पार्लर में लड़कियां बस यही हेयरकट करवाने के लिए जाया करती थी. साधना के फेमस साधना हेयरकट की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/7df7489fcf4718acb585d5e43c3cd2aa1d315.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि 70 के दशक में ये साधना का लुक था जो हिट हो गया. जो साधना हेयरकट के नाम से फेमस हुआ. उस दौरान लड़कियों में साधना हेयरकट स्टाइल करवाने की होड़ सी मच गई थी. पार्लर में लड़कियां बस यही हेयरकट करवाने के लिए जाया करती थी. साधना के फेमस साधना हेयरकट की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
7/10
![दरअसल साधना बेहद खूबसूरत और गोरी थीं लेकिन उनका माथा काफी चौड़ा था. ऐस में मेकर्स ने उनके माथे को छिपाने के लिए काफी कोशिश की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/4fcefba17fad9c5085e341ee37065aebfa5e9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल साधना बेहद खूबसूरत और गोरी थीं लेकिन उनका माथा काफी चौड़ा था. ऐस में मेकर्स ने उनके माथे को छिपाने के लिए काफी कोशिश की.
8/10
![कई हेयरस्टाइल ट्राय किए गए लेकिन कुछ जंचा नही, बाद में साधना के माथे को छुपाने के लिए उनके बाल आगे से काटे गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/f0fc16ba23af243aba74b2076662a5ff1eac6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई हेयरस्टाइल ट्राय किए गए लेकिन कुछ जंचा नही, बाद में साधना के माथे को छुपाने के लिए उनके बाल आगे से काटे गए थे.
9/10
![बता दें कि साधना का ये हेयरकट हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही ऑड्रे हेपबर्न से इंस्पायर था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/af955386b7137858056390727ff5c0a81457f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि साधना का ये हेयरकट हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही ऑड्रे हेपबर्न से इंस्पायर था.
10/10
![वहीं साधना को उनके बाल काटने पर दुख तो हुआ लेकिन ये लुक उन पर जंच गया और फिर ये आइकॉनिक साधना हेयरकट के नाम से फेमस हो गया. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि उनके पति और फिल्म निर्देशक आरके नैय्यर द्वारा ये हेयरकट सुझाया गया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/007543329293478c5477808de051aba6ffdc9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं साधना को उनके बाल काटने पर दुख तो हुआ लेकिन ये लुक उन पर जंच गया और फिर ये आइकॉनिक साधना हेयरकट के नाम से फेमस हो गया. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि उनके पति और फिल्म निर्देशक आरके नैय्यर द्वारा ये हेयरकट सुझाया गया था
Published at : 28 Jun 2024 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)