साई पल्लवी ने 'सीता' के किरदार के लिए छोड़ दिया नॉनवेज? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई, गुस्से में कही ये बात
साई के सीता के रोल को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही थीं. अब इन साई ने रिएक्ट कर दिया है. उन्होंने नॉनवेज छोड़ने वाली खबरों पर रिएक्शन दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंबे समय से खबर आ रही थी कि साई ने सीता के रोल के लिए नॉनवेज छोड़ दिया है. इसे खारिज करते हुए साई ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
साई ने लिखा- ज्यादातर बार, लगभग हर बार, जब भी मैं आधारहीन अफवाहें देखती हूं जो बिना किसी मकसद के फैलाई जाती हैं तो मैं चुप रहना पसंद करती हूं लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पर रिएक्ट करूं.
उन्होंने आगे लिखा- ये लगातार होता रहता है और रुकता नहीं है, खासकर मेरी फिल्मों की रिलीज मेरे करियर के यादगार पलों के आसपास ही ये होता है. अगली बार जब मैं किसी प्रतिष्ठित पेज या मीडिया को मनगढ़ंत घटिया कहानी कहते हुए देखूंगी, न्यूज या गॉसिप के नाम पर ऐसा किया तो आप कानूनी रूप से मुझसे सुनेंगे.
बता दें साई को गुस्सा तब आया जब एक आर्टिकल में साई के नॉनवेज छोड़ने के बारे में लिखा गया था. साथ ही लिखा था कि शूटिंग के लिए साई जहां भी जाती हैं अपने खाने के लिए टीम साथ लेकर जाती हैं.
बता दें साई पहले से ही वेजिटेरियन हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बताया था.
उन्होंने कहा था कि मैं नहीं देख सकती कि कब कोई जीव मर जाता है. मैं किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचा सकती और यह नहीं सोच सकती कि यह ठीक है, वे इसके लायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -