जब 37 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर ट्रोल हुई थीं सई मांजरेकर, ऐसे दिया था करारा जवाब
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपने खास दोस्तों के लिए कुछ भी कर जाते हैं. ऐसा ही वो महेश मांजरेकर के लिए भी कर चुके हैं. सलमान ने उनकी 17 साल की बेटी साई मांजरेकर को अपनी फिल्म 'दबंग 3' से लॉन्च किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग 3' हिट हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की ही जोड़ी होती है लेकिन फ्लैशबैक के कुछ किस्से चुलबुल पांडे सुनाते हैं और उस समय चुलबुल का जिस लड़की से अफेयर होता है वो किरदार सई मांजरेकर ने निभाया था.
फिल्म 'दबंग 3' के उस सीक्वेंस में सलमान खान और सई मांजरेकर के बीच रोमांटिक सीन दिखाए गए थे. उस समय इस बात को लेकर सई काफी ट्रोल हुई थीं क्योंकि सलमान उनसे 37 साल बड़े हैं. ऐसे में सई ने ट्रोलर को जवाब दिया है.
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में जब उन्होंने सई से पूछा कि वो उन ट्रोलर्स के बारे में क्या कहेंगी. इसपर सई ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि फिल्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. मैंने अपना करियर शुरू किया था और मेरे पास उस समय ना पीआर टीम होती थी ना मैनेजमेंट टीम होती थी.'
सई ने आगे कहा, 'मेरे पापा के पास भी हमने कभी ऐसी टीम नहीं देखी. वो खुद अपनी चीजों को हैंडल करते थे. मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए ऐसी बातें बन रही हैं. मैं बस इस बात से खुश थी कि मेरी फिल्म आ रही है और मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं.'
सई ने इसी में आगे कहा, 'जब फिल्म रिलीज हुई तो 6 महीने के बाद जब मैं इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई तब मैंने लोगों के कमेंट्स पढ़े. ऐसी न्यूज पढ़ी तब भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा. सलमान सर बहुत अच्छे हैं, वो फिल्म का पार्ट था लेकिन रियल लाइफ में वो अलग हैं.'
सई ने आगे कहा, 'लोगों ने ना सिर्फ उस फिल्म को लेकर कहा बल्कि मैं स्किन मोटी रखती हूं या मैं कैसी दिखती हूं, इन चीजों का मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता. बस मैं काम करती हूं और मेहनत करूंगी. जिससे मैं एक मुकाम हासिल कर पाऊं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -