Kareena Saif Ali Anniversary: 9 साल पहले 10 साल बड़े सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनी थीं करीना कपूर, देखिए इस ग्रैंड वेडिंग की Unseen Photos
Kareena Saif Ali Anniversary: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को आज 9 साल पूरे हो गए हैं. स्टार कपल आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मना रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस खास मौके पर इस इनकी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.
शादी से पहले करीना और सैफ ने एक-दूसरे (Saif Kareena love story) को लंबे समय तक डेट किया था.
सैफ ने भले ही दो-तीन बार करीना को शादी के लिए प्रपोज किया था. ये शादी भी काफी विवादों में रही थी.
सैफ और करीना को फिल्म 'टशन' (Tashan) के सेट पर प्यार हुआ था. उस वक्त फिल्म की शूटिंग ग्रीस में चल रही थी और तभी सैफ ने करीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.
सैफ संग शादी के बाद करीना पूरी तरह से ही नवाबी रंग में ढल गई. शादी के बाद जब करीना ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस में आई तभी को पूरी तरह से पटौदी बेगम के अंदाज में दिखाई दे रही थीं.
शादी में करीना कपूर खान ने पटैदी खानदान के पुशतैनी गहने और जोड़ा पहना था. इस जोड़े को मनीष मल्होत्रा ने थोड़ा अपग्रेड किया था.
इस शादी में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम भी पहुंचे थे.
सारा कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुकी है उन्हें अमृता ने बहुत चाव से इस खास दिन के लिए तैयार किया था.
बता दें कि शादी के बाद सैफ और करीना ने कई रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -