सैफ अली खान के उस घर की इनसाइड तस्वीरें, जहां हुआ एक्टर पर हमला, अंदर से दिखता है बेहद आलीशान
सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में रहते हैं. जहां कपल का एक लग्जरी घर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ-करीना का ये घर सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में स्थित है. जोकि एक चार मंजिला ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है. खबरों के अनुसार घर की कीमत 55 करोड़ रुपए है.
एक्टर के इस घर में आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों वाइब्स देखने को मिलेगी. घर में ब्लैक और व्हाइट ब्लॉक्स टाइल्स लगी है.
सैफ-करीना ने घर के अंदर एक वुडन सीढ़ियां भी लगवाई है. जिसकी दीवारों पर आपको महंगी पेंटिग्स लगी हुई दिखाई देगी.
ये सैफ-करीना के घऱ का टेरिस एरिया है. जहां पर उन्होंने गार्डन और जिम दोनों बना रखा है. अक्सर यहां दोनों फैमिली के साथ पार्टी भी करते हैं.
घर के लिविंग एरिया की दीवारों पर डार्क कलर करवाए गए हैं. यहां पर एक कोने में डायनिंग एरिया है. छत पर खूबसूरत झूमर भी लगे हैं.
घर के लिविंग एरिया की दीवारों पर डार्क कलर करवाए गए हैं. यहां पर एक कोने में डायनिंग एरिया है. छत पर खूबसूरत झूमर भी लगे हैं.
करीना कपूर ने अपने रूम में एक मिरर वॉल भी बनवाई है. जहां पर वो अक्सर मेकअप करती हुई नजर आती हैं.
इसके अलावा टेरिस एरिया बेबो का अपने घर में फेवरेट हैं. एक्ट्रेस हमेशा पार्टी या किसी की शादी में जाने से पहले यहां पर फोटोसेशन करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -