बेडरूम में किस बात पर होती है बीवी करीना कपूर संग सैफ अली खान की लड़ाई? एक्टर ने खुद खोली थी पोल
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पिछले एपिसोड में देवरा की स्टार कास्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे. वहीं सैफ अली खान ने भी शो में अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलासा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा था कि मियां बीवी में टीवी के रिमोट को लेकर अनबन होती है लेकिन सुनने में आया है कि आपके और करीना के बीच एसी के रिमोट को लेकर लड़ाई होती है.
इस पर सैफ अली खान ने बताया कि नोंकझोंक नहीं लेकिन कॉम्प्रोमाइज हुआ है. एक्टर ने कहा कि उन्हें गर्मी में सोना पसंद नहीं हैं और करीना को थोड़ा गर्म माहौल में सोना अच्छा लगता है
इसके बाद सैफ ने कहा कि मैंने बेडरूम में 19 डिग्री के टेंपरेचर पर कॉम्प्रोमाइज किया है. मैं खुश हूं और शायद वो भी खुश है.
सैफ ने आगे कहा कि 19 डिग्री टेंपरेचर मेरे लिए ठीक हैं लेकन 18 हो तो वो मेरे लिए ग्रेट होता है.
इससे पहले करीना कपूर ने द वीक को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एसी के टेंपरेचर को लेकर उनकी सैफ के साथ नोंकझोंक होती है.
करीना ने कहा था, “ हम यकीनन एसी के टेंपरेचर के लिए लड़ते हैं क्य़ोंकि सैफ को 16 डिग्री चाहिए. उन्हें हर समय गर्मी लगती है और मुझे टेंपरेचर 20 चाहिए. फिर वे कहते हैं, ‘ मुझे पता है कि एसी के टेंपरेचर की वजह से लोगों का तलाक हो गया है.” लेकिन फिर हम 19 पर कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं जो बहुत बुरा नहीं है.
करीना ने ये भी बताया था कि उनकी और सैफ की लड़ाई टाइम को लेकर भी होती है क्योंकि बिजी शेड्यूल होने की वजह से वे एक दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते हैं. करीना ने कहा था कि वे पैसे या किसी और चीज को लेकर नहीं तकरार करते बस लड़ाई की वजह एक दूसरे को पर्याप्त टाइम ना दे पाना होती है.
बता दें कि सैफ और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी. सैफ की करीना से दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने अमृता सिंह से शादी की थी. जिनसे उनके दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं. हालांकि कुछ सालों बाद सैफ और अमृता सिंह ने तलाक ले लिया था.
बता दें कि करीना और सैफ के भी दो बेटे हैं. बड़ा बेटा तैमूूर और छोटा बेटा जेह. एक्ट्रेस अक्सर फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -