एक्सप्लोरर
महंगी शादियों से खौफ खाता है बॉलीवुड का ये खान, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Guess Who: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे खान से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. लेकिन उन्हें महंगी शादियों से बेहद डर लगता है.
![Guess Who: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे खान से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जो करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. लेकिन उन्हें महंगी शादियों से बेहद डर लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/887408a88af0757373a78d2160d3691b1730044300211276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की ग्रैंड वेडिंग्स की दुनिया गवाह बनती रही है. अब हाल ही में अंबानी परिवार में हुई सुपर ग्रैंड वेडिंग ने तो दुनियाभर के तमाम रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. सैकड़ों करोड़ के खर्च वाली इन महंगी शादियों पर दुनियाभर की नजर रही हैं. लेकिन बॉलीवुड का एक स्टार एक्टर ऐसा भी है जो अरबों का मालिक होकर, इन मंहगी शादियों से डरता है. इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
1/7
![बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में शुमार सैफ अली खान का. सैफ ना सिर्फ करोड़ों की कमाई करते हैं बल्कि पटौदी के राजघराने के वारिस भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/f958a877fc330f92307aa0c7cd0c8b13815a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात कर रहे हैं बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में शुमार सैफ अली खान का. सैफ ना सिर्फ करोड़ों की कमाई करते हैं बल्कि पटौदी के राजघराने के वारिस भी हैं.
2/7
![शाही राजघराने से होने के बावजूद ना सिर्फ सैफ सिंपल लाइफ जीते हैं बल्कि उन्हें मंहगी शादियों से डर लगता है. ऐसा वो खुद बोल चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/9f44d837d69c125bddaacc03f6811a737a849.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाही राजघराने से होने के बावजूद ना सिर्फ सैफ सिंपल लाइफ जीते हैं बल्कि उन्हें मंहगी शादियों से डर लगता है. ऐसा वो खुद बोल चुके हैं.
3/7
![कपिल शर्मा के शो पर एक बार सैफ अली खान ने खुद इस बारे में अपनी राय रखी थी और कहा कि मेरे लिए महंगी शादी बहुत ही डरावनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/b0b18ebcd35ff2ef1acd2833cdfc792b4be67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा के शो पर एक बार सैफ अली खान ने खुद इस बारे में अपनी राय रखी थी और कहा कि मेरे लिए महंगी शादी बहुत ही डरावनी है.
4/7
![दरअसल कपिल शर्मा के शो पर सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी को लेकर बात करते हुए कहा था कि हम दोनों ही लो प्रोफाइल शादी करना चाहते थे. हम सिर्फ क्लोज लोगों को ही शादी पर इनवाइट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/e206b8b32719be373d173dc971e81cd329d7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कपिल शर्मा के शो पर सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी को लेकर बात करते हुए कहा था कि हम दोनों ही लो प्रोफाइल शादी करना चाहते थे. हम सिर्फ क्लोज लोगों को ही शादी पर इनवाइट करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
5/7
![सैफ अली खान ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि दरअसल कपूर खानदान है ही इतना बड़ा. क्लोज लोगों की बात करें तो भी 200 लोगों की लिस्ट होती है. हालांकि मुझे महंगी शादियों से डर लगता है, मेरे चार बच्चे जो हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/c34bed81ee3834184eac6544625d87101c665.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि दरअसल कपूर खानदान है ही इतना बड़ा. क्लोज लोगों की बात करें तो भी 200 लोगों की लिस्ट होती है. हालांकि मुझे महंगी शादियों से डर लगता है, मेरे चार बच्चे जो हैं.
6/7
![दरअसल सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर के साथ साल 2012 में हुई थी. इससे पहले साल 2004 में सैफ और अमृता सिंह का तलाक हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/bb11ca5574dd8d12ed0541010ec53b9aca0e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर के साथ साल 2012 में हुई थी. इससे पहले साल 2004 में सैफ और अमृता सिंह का तलाक हुआ था.
7/7
![करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं. वहीं अमृता और सैफ के पहली शादी से दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/631781994ea98aeef9a16e55e7156ce096f1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं. वहीं अमृता और सैफ के पहली शादी से दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.
Published at : 27 Oct 2024 09:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)