Saif Ali Khan Palace Pics: मुंबई ही नहीं पटौदी में भी है सैफ अली खान का रॉयल पैलेस, एक्टर की शान-ओ-शौकत देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें
सैफ अली खान का पटौदी हाउस बेहद ही आलीशान और बड़ा है. जो 10 एकड़ में फैला हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ के इस आलीशान पैलेस में आपको शानदार और बेशकीमती फर्नीचर दिखाई देगा.
ता है. साथ ही सैफ जब पैलेस की गैलरी से गुजरते हैं तो करीने से सजाकर रखे गए फोटो फ्रेम्स सीनियर पटौदी के क्रिकट करियर की यादों को ताजा करते दिखते हैं.
वहीं पैलेस में बहुत बड़ा गार्डन एरिया भी है. जहां पर स्विमिंग पूल के साथ-साथ आपको कई पेड़- पौधे भी देखने को मिलेंगे.
घर के अंदर एक डायनिंग एरिया भी है. जहां पर बड़े से टेबल के साथ पुराने और शानदार डिजाउन की चेयर्स लगी हुई हैं..
हरियाणा के गुरुग्राम के पास मौजूद पटौदी पैलेस को साल 1972 में तैयार किया गया था.
ये महल पटौदी परिवार की पैतृक संपत्ति है और 2005 से 2014 तक इसे एक होटल चेन पट्टे पर दिया गया था. हालांकि अब ये सैफ अली खान के मालिकाना हक में ही है.
आपको बता दें कि सैफ के इस बड़े से घर में कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी हैं. जिसमें 'वीर-जारा' का नाम भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -