एक्सप्लोरर
सैफ-करीना के बेटे 'जेह' के बर्थडे पर मौसी-बुआ ने खूब लुटाया प्यार, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Jeh Ali Khan Birthday: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे जेह अली खान इस साल अपना 3rd बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर मौसी करिश्मा कपूर और बुआ सबा पटौदी ने जेह पर प्यार लुटाया है.

जेह अली खान तीन साल के हो गए हैं और उनकी क्यूटनेस सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाती है. पैप्स अक्सर जेह की प्यार भरी शरारतें कैमरे में कैद कर लेते हैं.
1/8

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के दूसरे बेटे जेह अली खान 21 फरवरी यानी आज अपना तीसरा बर्थडे मना रहे हैं. बर्थडे के इस मौके पर जेह पर पूरा परिवार प्यार लुटा रहा है. वैसे भी जेह पटौदी फैमिली में सबसे छोटे हैं तो सबके दुलारे भी होंगे.
2/8

जेह की मौसी और करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने जेह के साथ एक खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर की है. उन्होंने जेह के साथ की एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'चलो आज बाबा (जेह) का बर्थडे है, लव यू.'
3/8

जेह की बड़ी बुआ सबा पटौदी ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा, 'जेह मेरी जान तीन का हुआ. हैप्पी बर्थडे मंचकिन...मुस्कुराते रहो और दुनिया को जीत दुनिया में तूफान ले आओ. आज जितना चाहो केक खा लो...और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. लव यू टू द मून एन बैक.'
4/8

सबा अली खान जिन्हें सबा पटौदी भी कहते हैं वो शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की दूसरी संतान हैं. सबा सैफ से छोटी सोहा अली खान से बड़ी हैं. फिल्मी दुनिया से दूर सबा ज्वैलरी डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं.
5/8

सबा शर्मिला टैगोर के साथ रहती हैं और अनमैरिड भी हैं. अक्सर फैमिली फंक्शन में नजर आ जाती हैं. इंस्टाग्राम पर सबा काफी एक्टिव रहती हैं और फैमिली के साथ की अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर करती हैं.
6/8

जेह की छोटी बुआ सोहा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जेह बाबा, आधिकारिक तौर पर तीन के हो गए.' इन तस्वीरों में जेह की प्यारी सी मुस्कुराहट आपका दिल जीत लेगी.
7/8

सोहा अली खान शर्मिला टैगोर की तीसरी संतान हैं जो सैफ और सबा दोनों से छोटी हैं. सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है और उन दोनों को एक बेटी है. सोहा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है.
8/8

21 फरवरी 2021 को सैफ अली खान और करीना कपूर दूसरे बच्चे जेह अली खान के माता-पिता बने. इससे पहले सैफ-करीना को एक बेटा तैमूर अली खान है. सैफ-करीना के दोनों बेटे बहुत क्यूट हैं और लाइमलाइट में बने रहते हैं.
Published at : 21 Feb 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion