एक्सप्लोरर
ये एक्टर है सबसे महंगे घर का मालिक, SRK का 'मन्नत' और बिग बी का 'जलसा' भी है फेल
बॉलीवुड का एक एक्टर ऐसा है जो बेहद एक्सपेंसिव घर के मालिक हैं. अमिताभ और शाहरुख खान के लग्जरी बंगले भी इस एक्टर के आलीशान महल के आगे फेल हैं. चलिए जानते हैं ये एक्टर कौन हैं?

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स आलीशान घरों में रहते हैं. हालांकि इन सभी सितारों के सपनों के आशियाने में शाहरुख खान के मन्नत और अमिताभ के घर जलसा को काफी लैविश कहा जाता है. लेकिन एक अभिनेता इन सभी स्टार्स पर इस मामले में भारी पड़ता है. जी हां ये एक्टर बेहद आलीशान और महंगे घर का मालिक है और सबसे अजीब बात तो यह है कि उनका ये घर मुंबई में भी नहीं बल्कि हरियाणा के एक सुदूर कस्बे में है.
1/10

बता दें कि हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सैफ अली खान हैं जो पटौदी के नवाब हैं. सैफ दिल्ली से लगभग 80 किमी दूर, हरियाणा के पटौदी में स्थित आलीशान पटौदी पैलेस के मालिक हैं.
2/10

रिपोर्टों के अनुसार, पटौदिस के इस पैतृक घर की मार्केट वैल्यू 800 करोड़ रुपये है. इस पैलेस में अक्सर सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय करने आते रहते हैं.
3/10

सैफ अली खान का पटौदी पैलेस 800 करोड़ रुपये का है ऐसे में वे सभी इंडियन स्टार्स में सबसे महंगे घर के मालिक हैं. बता दें कि शाहरुख खान के सी फेसिंग बंगले मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. जबकि, अमिताभ बच्चन के जलसा की कीमत 120 करोड़ रुपये बताई गई है.
4/10

बता दें कि पटौदी पैलेस का निर्माण सैफ के दादा नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भोपाल की बेगम से शादी के बाद करवाया था.
5/10

नवाब को लगा कि उनका मौजूदा पारिवारिक घर उनकी नई दुल्हन के स्टेट्स के मुताबिक नहीं है और उन्होंने एक बड़े से महल का निर्माण कराया, जिसे आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल द्वारा डिजाइन किया गया था.
6/10

2011 में सैफ के पिता, नवाब मंसूर अली खान के निधन के बाद, महल को नीमराणा होटल्स को लीज पर दिया गया था, और उनके द्वारा कंट्रोल किया गया था. सैफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें अपना घर वापस पाने के लिए करोड़ों का कर्ज चुकाना पड़ा था.
7/10

सैफ ने अपनी पैतृक संपत्ति को वापस खरीदने के लिए अपनी फिल्मों के जरिए कमाई की. एक्टर ने कहा था, “मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिला है, वह फिल्मों से मिले पैसे के माध्यम से कमाया गया है. आप अतीत के सहारे नहीं जी सकते. कम से कम हम अपने परिवार में ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वहां कुछ भी नहीं था.''
8/10

पटौदी पैलेस में कथित तौर पर 150 कमरे हैं, जिसमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम और कई अन्य कमरे शामिल हैं.
9/10

इस संपत्ति में नवाब और उनका परिवार - पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर और जेह - बहुत समय बिताते हैं, खासकर सर्दियों में. सैफ की बहन सोहा, उनके पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी समय-समय पर यहां रुकते हैं, साथ ही सैफ की पहली शादी से उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी अक्सर यहां आते हैं.
10/10

पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. जूलिया रॉबर्ट्स-स्टारर ईट प्रे लव, वीर जारा और मेरे ब्रोथ जैसी कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म की शूटिंग भी यहां हुई थी.
Published at : 20 Aug 2024 03:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
भोजपुरी सिनेमा
हरियाणा
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion