Saif Ali Khan Bedroom Secrets: जब बेटी के सामने सैफ अली खान ने खोले थे अपने बेडरूम सीक्रेट, ऐसा था सारा अली खान का रिएक्शन
ये किस्सा तब का है. जब सारा अली खान ‘केदारनाथ’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. फिल्म रिलीज से पहले वो अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं. इस दौरान करण ने सैफ से उनकी और करीना की लव लाइफ को लेकर कई सवाले किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब सैफ ने उन बातों का जवाब दिया तो उन्हें सुनकर सारा अली खान इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने अपने कानों को बंद कर लिया था. चलिए जानते हैं क्या थे सैफ के जवाब....
दरअसल करण ने सैफ से पूछा था कि, आपकी पत्नी का जिम लुक बहुत फेमस होता है. तो सैफ कहते हैं कि करीना के जिम जाने से पहले मैं बेडरुम में उनके जिम लुक का क्लोज-अप ले लेता हूं. साथ ही जब भी वो घर से बाहर जाती हैं तो मैं उन्हें चेक जरूर करता हूं..
पिता सैफ की बात सुनकर वहां बैठी सारा इतना शर्मा जाती हैं कि दोनों हाथों से अपने कान बंद कर लेती हैं और उनसे ऐसे जवाब ना देने के लिए कहती हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था...
वहीं जब शो में करण ने सैफ से पूछा था कि वो सारा के किस तरह का लड़का चाहते हैं तो सैफ ने कहा था कि फैमिली अच्छी होना चाहिए और उसके पास पैसा जरूर होना चाहिए. ये सुनकर सारा कहती हैं कि – अब्बा आप अब चुप रहो, ये सब कहना गलता है.
बता दें कि सारा अली खान सैफ और अमृता सिंह की बेटी हैं. सैफ ने अमृता से शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली थी. अब सैफ अली खान और करीना कपूर दो बेटों जेह और तैमूर अली खान के पेरेंट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -