एक्सप्लोरर
Celebs Expensive Gifts: किसी ने गाड़ी तो किसी ने दिया बंगला... बेशकीमती तोहफों से सेलेब्स ने अपनी बीवियों पर यूं लुटाया प्यार
फिल्म स्टार्स अपनी पत्नियों पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. निक जोनस से शाहिद कपूर तक कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी बीवियों को महंगे तोहफे दिए हैं.
![फिल्म स्टार्स अपनी पत्नियों पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. निक जोनस से शाहिद कपूर तक कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी बीवियों को महंगे तोहफे दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/dd01a80c32e531145e89e62396c6e4501672917210401353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेब्स ने अपनी पत्नियों को दिए महंगे तोहफे
1/7
![बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल से फैंस अक्सर इंस्पिरेशन लेते हैं. कपल की लव स्टोरी, उनका एक दूसरे के लिए बेइंतहा प्यार उनके चाहने वालों को काफी इंस्पायर करता है. फिल्म स्टार्स दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करने से कतराते नहीं हैं. कई बार तो इन्हें बेशकीमती तोहफों के जरिए अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते देखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/98867f6f19a146309083acc262cd190d09948.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल से फैंस अक्सर इंस्पिरेशन लेते हैं. कपल की लव स्टोरी, उनका एक दूसरे के लिए बेइंतहा प्यार उनके चाहने वालों को काफी इंस्पायर करता है. फिल्म स्टार्स दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करने से कतराते नहीं हैं. कई बार तो इन्हें बेशकीमती तोहफों के जरिए अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते देखा गया है.
2/7
![अमेरिकन सिंगर निक जोनस अपनी लेडीलव प्रियंका चोपड़ा पर खूब प्यार लुटाते हैं. जहां शादी के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को करोड़ों रुपयों का घर गिफ्ट किया था. वहीं एक गाने की कामयाबी के लिए निक ने प्रियंका को मर्सडीज मेबैक 650 भी तोहफे में दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/6195941ffa466c1afa9c119f4690f9ca79bfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिकन सिंगर निक जोनस अपनी लेडीलव प्रियंका चोपड़ा पर खूब प्यार लुटाते हैं. जहां शादी के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को करोड़ों रुपयों का घर गिफ्ट किया था. वहीं एक गाने की कामयाबी के लिए निक ने प्रियंका को मर्सडीज मेबैक 650 भी तोहफे में दिया है.
3/7
![बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को अपने पति आनंद आहूजा से डायमंड स्टडेड रिंग मिली थी, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 लाख रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/345af399065740348b65df7455d5cd69083ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को अपने पति आनंद आहूजा से डायमंड स्टडेड रिंग मिली थी, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 लाख रुपये है.
4/7
![सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर एक दूसरे को कीमती तोहफे देते रहते हैं. दोनों ने एक बार एक दूसरे को स्विट्जरलैंड का लग्जरी हाउस, तो एक बार बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट में फॉर्च्युन हाइट्स तोहफे में दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/a4858458e5f9a09e876d082f416797e626f7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान और करीना कपूर अक्सर एक दूसरे को कीमती तोहफे देते रहते हैं. दोनों ने एक बार एक दूसरे को स्विट्जरलैंड का लग्जरी हाउस, तो एक बार बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट में फॉर्च्युन हाइट्स तोहफे में दिया था.
5/7
![इस लिस्ट में एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल भी शामिल हैं, जिन्हें इम्प्रेस करने के लिए उनके पति ने शादी से पहले कई महंगे तोहफे दिए थे. बता दें कि, उनके पति राहुल ने अपनी लेडीस लव को एक या दो करोड़ की नहीं बल्कि पूरे 6 करोड़ की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/920a33ab53ba8d45814a4e311995a6c8c732a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल भी शामिल हैं, जिन्हें इम्प्रेस करने के लिए उनके पति ने शादी से पहले कई महंगे तोहफे दिए थे. बता दें कि, उनके पति राहुल ने अपनी लेडीस लव को एक या दो करोड़ की नहीं बल्कि पूरे 6 करोड़ की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी.
6/7
![शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों का पीडीए मोमेंट अक्सर इंटरनेट पर देखने मिलता है. बता दें कि, एक्टर ने अपनी लेडीलव को लाखों की डायमंड रिंग और मर्सिडीज कार तोहफे में दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/602d7893871a8af2be874c69143517feca94e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों का पीडीए मोमेंट अक्सर इंटरनेट पर देखने मिलता है. बता दें कि, एक्टर ने अपनी लेडीलव को लाखों की डायमंड रिंग और मर्सिडीज कार तोहफे में दी है.
7/7
![प्यार और रोमांस की बात आए तो रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में जरूर आता है, जिन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को महंगे रिंग से लग्जरी गाड़ियां तोहफे में देकर अपना प्यार जताया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/7e0a5fe89302c3ce6b4411db1541e3942efe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्यार और रोमांस की बात आए तो रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में जरूर आता है, जिन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को महंगे रिंग से लग्जरी गाड़ियां तोहफे में देकर अपना प्यार जताया है.
Published at : 05 Jan 2023 06:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion