1300 करोड़ की संपत्ति में से बच्चों को फूटी कौड़ी भी नहीं दे पाएंगे बॉलीवुड के खान, जानें वजह
बॉलीवुड के ये खान एक्टर कोई और नहीं सैफ अली खान हैं. सैफ बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक हैं. वह नवाबी खानदान से हैं और पटौदी के दसवें नवाब भी हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी थे और मां दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ शाही खानदान से हैं ऐसे में जाहिर तौर पर उनके पास बेशुमार पैतृक संपत्ति भी है. उनकी संयुक्त संपत्ति, में हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में उनकी अन्य पैतृक संपत्ति शामिल है. ये 5000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हैं
हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सैफ अली खान अपनी इस अकूत जायदाद में से एक पैसा भी अपने चारों बच्चों सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह को नहीं दे पाएंगें.
अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर क्यों सैफ अपनी पुश्तैनी जायदाद अपने बच्चों के नाम नहीं कर पाएंगें. इसकी एक बड़ी वजह है.
दरअसल पटौदी हाउस से जुड़ी सभी संपत्तियां और अन्य रेलिवेंट प्रॉपर्टी भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के तहत आती हैं और इस तरह, कोई भी ऐसी किसी भी एसेट या संपत्ति का उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर सकता है जो इस दायरे में आती है
हालांकि अगर कोई इस शत्रु विवाद अधिनियम का विरोध करना चाहते हैं और किसी भी संपत्ति पर दावा करना चाहते हैं, तो उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करना होगा. अगर हाईकोर्ट में पक्ष में फैसला नहीं आता है तो वे सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकते हैं. इसके बाद भारत के राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई जा सकती है. हालांकि इस पर कोई भी एक्शन लेना काफी मुश्किल होगा.
रिपोर्टों से पता चलता है कि सैफ अली खान के परदादा, हमीदुल्ला खान ब्रिटिश शासन के तहत नवाब थे. उन्होंने कभी भी अपनी सभी संपत्तियों की वसीयत नहीं की, वहीं सैफ के कुछ वंशज पाकिस्तान चले गए थे. इस वजह से उनकी पैतृक प्रॉपर्टी शत्रु विवाद अधिनियम के तहत आ गई. इस कारण सैफ के लिए अपनी इस पुश्तैनी जायदाद के लिए लड़ना आसान नहीं है.
वहीं अगर सैफ अपनी इस संपत्ति को बच्चों के नाम करने की कोशिश करते हैं तो सैफ के परदादी के पाकिस्तान में वंशज इस मामले में ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.
सैफ के पास पुश्तैनी जायदाद के अलावा उनकी खुद की प्रॉपर्टी भी हैं. पटौदी महल और मुंबई की पॉपर्टी को जोड़ दें तो सैफ 1 हजार 120 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट सहित कईं अन्य सोर्स से करोड़ों रुपये महीने में कमाते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ हर महीने 3 करोड़ और सालाना 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. सैफ सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स में से भी एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -