एक्सप्लोरर
Saira Bano B'day: 22 साल बड़े अभनेता पर यूं आया था सायरा बानो का दिल, बचपन से ही मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थीं
सायरा बानो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. वहीं दिलीप कुमार संग उनकी लव स्टोरी भी कई लोगों के लिए मिसाल मानी जाती है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बताते हैं आपको उनके बारे में.
![सायरा बानो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. वहीं दिलीप कुमार संग उनकी लव स्टोरी भी कई लोगों के लिए मिसाल मानी जाती है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बताते हैं आपको उनके बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/0eaeed86ed58a7624907ba796deefd511661248818754353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो दिलीप कुमार
1/7
![सायरा बानो (Saira Bano) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी के बूते उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. अपनी अदायगी के साथ ही डांस से भी उन्होंने दर्शकों को कैसे दीवाना बनाया है, यह किसी से छिपा नहीं है. हालांकि उन्होंने एक्टिंग करियर एक खास मकसद से चुना था और यह था दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार संग उनकी मोहब्बत. आज हम अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके लव लाइफ के बारे में बताएंगे..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/4ee560b847f87b3efd080d716dc6936281432.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो (Saira Bano) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी के बूते उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. अपनी अदायगी के साथ ही डांस से भी उन्होंने दर्शकों को कैसे दीवाना बनाया है, यह किसी से छिपा नहीं है. हालांकि उन्होंने एक्टिंग करियर एक खास मकसद से चुना था और यह था दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार संग उनकी मोहब्बत. आज हम अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनके लव लाइफ के बारे में बताएंगे..
2/7
![दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानों की लव स्टोरी तमाम उन लोगों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है जो मानते हैं कि आज के दौर में सच्चा प्यार होना और मिलना नामुमकिन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/00c3646a134b67958747ccbb48249cfd35dba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानों की लव स्टोरी तमाम उन लोगों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है जो मानते हैं कि आज के दौर में सच्चा प्यार होना और मिलना नामुमकिन है.
3/7
![सायरा बानो 12 साल की थीं और दिलीप कुमार उनसे उम्र में 22 साल बड़े थे. बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कई बार खुद अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान इस बात को कबूला है कि वह बचपन से ही दिलीप कुमार पर फिदा थीं. साल 1952 में आई फिल्म 'आन' में दिलीप साहब को देखकर आठ साल की सायरा उनसे प्यार कर बैठी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/0b8d7e94af963efe36893053727c679a9b291.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो 12 साल की थीं और दिलीप कुमार उनसे उम्र में 22 साल बड़े थे. बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कई बार खुद अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान इस बात को कबूला है कि वह बचपन से ही दिलीप कुमार पर फिदा थीं. साल 1952 में आई फिल्म 'आन' में दिलीप साहब को देखकर आठ साल की सायरा उनसे प्यार कर बैठी थीं.
4/7
![एक इंटरव्यू में सायरा ने बताया था कि वह दिलीप कुमार के साथ काम भी करना चाहती थीं. सायरा बानो के मुताबिक, उनके 'साहब' कभी भी उन्हें अपने साथ फिल्म में साइन नहीं करते थे. वह सोचते थे कि सायरा उनसे बेहद छोटी हैं और ऐसे में उनकी जोड़ी साथ में नहीं जमेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/f225988a68f2f6c5bfc9a8f9fa3c6d3ee9e45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में सायरा ने बताया था कि वह दिलीप कुमार के साथ काम भी करना चाहती थीं. सायरा बानो के मुताबिक, उनके 'साहब' कभी भी उन्हें अपने साथ फिल्म में साइन नहीं करते थे. वह सोचते थे कि सायरा उनसे बेहद छोटी हैं और ऐसे में उनकी जोड़ी साथ में नहीं जमेगी.
5/7
![मगर एक दिन जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को ब्रोकेड की साड़ी पहने हुए देखा तो देखते ही रह गए. उसी पल से वह सायरा बानो की खूबसूरती पर अपनी जान लुटा चुके थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/a8bb85df3b248b457a7bb9a9480eb921d7368.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मगर एक दिन जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को ब्रोकेड की साड़ी पहने हुए देखा तो देखते ही रह गए. उसी पल से वह सायरा बानो की खूबसूरती पर अपनी जान लुटा चुके थे.
6/7
![वहीं सायरा बानो ने तो दिलीप कुमार को पाने के लिए ही फिल्मी दुनिया चुनी थी. दोनों की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. उस समय सायरा बानो 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/57d24a24190c8fc4e245de80e09cbeb2c4385.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सायरा बानो ने तो दिलीप कुमार को पाने के लिए ही फिल्मी दुनिया चुनी थी. दोनों की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. उस समय सायरा बानो 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे.
7/7
![दोनों का साथ 56 साल तक चला पर साल 2021 में दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सायरा बानो आज भी अपने साहेब की यादों को संजोए हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/a6a387549f124cc5e681d36f186a74ff1d55b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों का साथ 56 साल तक चला पर साल 2021 में दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सायरा बानो आज भी अपने साहेब की यादों को संजोए हुए हैं.
Published at : 23 Aug 2022 03:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)