कैसे शुरू हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी? 22 साल बड़े एक्टर पर दिल हार गई थीं एक्ट्रेस

23 अगस्त 1944 को भारत के मसूरी में सायरा बानो का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ. इनका बचपन अपनी आंटी के पास लंदन में बीता लेकिन बाद में ये भारत आ गई थीं. बचपन से ही सायरा बानो दिलीप कुमार की फैन रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सायरा बानो ने फिल्मों में आने का मन भी दिलीप कुमार के लिए ही बनाया था. वो उनसे मिलना चाहती थीं, पहचान बनाना चाहती थीं और उनका ये सपना पूरा हुआ भी. सायरा बानो दिल से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं लेकिन उनके बीच उम्र का लगभग 22 सालों का गैप था.

कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि दिलीप कुमार इसी उम्र के गैप के कारण शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन सायरा बानो के प्यार के आगे दिलीप कुमार को झुकना पड़ा था. साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने निकाह किया था.
सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 'दुनिया' (1984), 'बैराग' (1976), 'गोपी' (1970), 'सगीना महातो' (1970) और 'सगीना' (1974) जैसी फिल्में कीं. सायरा और दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं हुई, इन्होंने हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखा.
कई सालों से दिलीप कुमार बीमार रहे तो उनकी सेवा सायरा बानो ने की. सायरा बानो ने कभी दिलीप साहब को अकेला नहीं छोड़ा और जबकि दिलीप कुमार साल 2021 दुनिया को अलविदा कह गए फिर भी सायरा बानो ने उन्हें अपने साथ अपने प्यार में जिंदा रखा है.
इंस्टाग्राम पर अगर आप उनके पोस्ट देखेंगे तो समझ जाएंगे कि अगर कोई किसी से प्यार करे तो सायरा बानो जैसा करे. वो दिलीप कुमार से आज भी बहुत प्यार करती हैं और ऐसा वो खुद कहती हैं.
सायरा बानो एक जमाने में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं. लेकिन 90's के बाद सायरा बानो फिल्मों में एक्टिव नहीं रहीं. सायरा बानो की लाइफ में दिलीप कुमार से अजीज कोई नहीं था.
इस साल सायरा बानो अपना 80वां बर्थडे मना रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वाले उनके हर पोस्ट को पसंद करते हैं. यहां सायरा बानो को फिलहाल 60 हजार के आस-पास लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -