एक्सप्लोरर
जब राज कपूर के लिए विदेश से भागे भागे आए थे दिलीप कुमार, देखती रह गई थीं सायरा बानो
Saira Banu On Dilip-Raj Kapoor: दिलीप कुमार के साथ राज कपूर का बॉन्ड बहुत तगड़ा था. इस बारे में खुद सायरा बानो ने खुलासा किया है. सायरा और दिलीप की शादी के वक्त कपूर ने सारे काम काज छोड़ दिए थे.
![Saira Banu On Dilip-Raj Kapoor: दिलीप कुमार के साथ राज कपूर का बॉन्ड बहुत तगड़ा था. इस बारे में खुद सायरा बानो ने खुलासा किया है. सायरा और दिलीप की शादी के वक्त कपूर ने सारे काम काज छोड़ दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/ed67faffda4b520aa25d7941bf5522f61691720977823711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी में जमकर नाचे थे राज कपूर
1/8
![सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी स्क्रीन पर खूब जचती थी. उस दौर का बेहद लविंग कपल था, जिसे आज पॉवर कपल कहकर पुकारा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b45fb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी स्क्रीन पर खूब जचती थी. उस दौर का बेहद लविंग कपल था, जिसे आज पॉवर कपल कहकर पुकारा जाता है.
2/8
![दिलीप कुमार जिससे दिल का रिश्ता बना लेते थे उनके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते थे. हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार से जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा शेयर किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9488a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप कुमार जिससे दिल का रिश्ता बना लेते थे उनके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते थे. हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार से जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा शेयर किया.
3/8
![सायरा बानो ने बताया कि जब दिलीप कुमार संग सायरा की शादी हुई थी उस वक्त राज कपूर विदेश में थे. लेकिन अपना जरूरी काम छोड़ कर वे सिर्फ और सिर्फ दिलीप साहब के लिए वापस इंडिया आए और फंक्शन्स अटेंड किए थे. उस वक्त राज कपूर दिलीप कुमार और सायरा की शादी में खूब नाचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/032b2cc936860b03048302d991c3498fa7fb8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो ने बताया कि जब दिलीप कुमार संग सायरा की शादी हुई थी उस वक्त राज कपूर विदेश में थे. लेकिन अपना जरूरी काम छोड़ कर वे सिर्फ और सिर्फ दिलीप साहब के लिए वापस इंडिया आए और फंक्शन्स अटेंड किए थे. उस वक्त राज कपूर दिलीप कुमार और सायरा की शादी में खूब नाचे थे.
4/8
![सायरा बानो ने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक समय आया जब राज कपूर को दिल का दौरा पड़ गया था. ऐसे में उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त दिलीप कुमार भी शहर में नहीं थे, वे विदेश गए हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef5f406.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायरा बानो ने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक समय आया जब राज कपूर को दिल का दौरा पड़ गया था. ऐसे में उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त दिलीप कुमार भी शहर में नहीं थे, वे विदेश गए हुए थे.
5/8
![इधर, राज कपूर को अच्छे इलाज के लिए मुंबई से दिल्ली अपोलो अस्पताल में ले जाया गया और भर्ती कराया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800a0908.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इधर, राज कपूर को अच्छे इलाज के लिए मुंबई से दिल्ली अपोलो अस्पताल में ले जाया गया और भर्ती कराया गया.
6/8
![जब दिलीप साहब को राज कपूर के बारे में खबर हुई तो वे सब कुछ छोड़ छाड़ कर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस बारे में जब सायरा बानो को पता चला तो वे हैरान हुईं कि वे पहले घर नहीं आए सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जब दिलीप कुमार अस्पताल पहुंचे तो राज कपूर को देख कर वे इमोशनल हो गए. ऐसे में उन्होंने अनकॉन्शियस हालत में पड़े राज कपूर को कहा कि चलो उठ जाओ मैं तुम्हारे लिए पेशावर से चपली कबाब की खुशबू लाया हूं. चलो उठो फिर पेशावर जाएंगे और उन्ही गलियों में घूमेंगे, खूब खाएंगे पिएंगे,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d83749b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब दिलीप साहब को राज कपूर के बारे में खबर हुई तो वे सब कुछ छोड़ छाड़ कर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस बारे में जब सायरा बानो को पता चला तो वे हैरान हुईं कि वे पहले घर नहीं आए सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जब दिलीप कुमार अस्पताल पहुंचे तो राज कपूर को देख कर वे इमोशनल हो गए. ऐसे में उन्होंने अनकॉन्शियस हालत में पड़े राज कपूर को कहा कि चलो उठ जाओ मैं तुम्हारे लिए पेशावर से चपली कबाब की खुशबू लाया हूं. चलो उठो फिर पेशावर जाएंगे और उन्ही गलियों में घूमेंगे, खूब खाएंगे पिएंगे,
7/8
![दिलीप बोले थे-उठ ना यार एक्टिंग बंद कर. देख मुझे पता है तू शानदार एक्टर है, लेकिन हमें साथ जाना है पेशावर.' ये बोलते के साथ ही दिलीप कुमार टूट गए. उनकी आवाज कांपने लगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e5326.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप बोले थे-उठ ना यार एक्टिंग बंद कर. देख मुझे पता है तू शानदार एक्टर है, लेकिन हमें साथ जाना है पेशावर.' ये बोलते के साथ ही दिलीप कुमार टूट गए. उनकी आवाज कांपने लगी थी.
8/8
![बता दें, दिलीप कुमार और राज कपूर, बचपन के साथी थे. दोनों पेशावर की गलियों में शरारतें करते हुए बड़े हुए. फिर कॉलेज भी एक साथ गए. दोनों की पढ़ाई मुंबई के खालसा कॉलेज में पूरी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800e176d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, दिलीप कुमार और राज कपूर, बचपन के साथी थे. दोनों पेशावर की गलियों में शरारतें करते हुए बड़े हुए. फिर कॉलेज भी एक साथ गए. दोनों की पढ़ाई मुंबई के खालसा कॉलेज में पूरी हुई थी.
Published at : 11 Aug 2023 10:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)