एक्सप्लोरर
Saiyami Kher Training: अग्नि के लिए रियल लाइफ फायर फाइटर संग सैयामी खेर ने ली ट्रेनिंग, शेयर किया एक्सपीरियंस
Saiyami Kher Training: एक्ट्रेस सैयामी खेर फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित फिल्म अग्नि में एक फायर फाइटर के रोल में नजर आने वाली हैं.

सैयामी खेर फिल्म अग्नि में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म में वो फायर फाइटर के किरादर में दिखेंगी. इस फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने रियल फायर फाइटर के साथ बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग ली.
1/6

उन्होंने स्ट्रिक्ट रुटीन, तकनीक और फ्लेक्सिबिलिटी का एक्सपीरियंस लेने के लिए उन्होंने कई बार मुंबई फायर स्टेशनों का दौरा किया. फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे.
2/6

अग्नि इंडियन हिस्ट्री में एक महिला फायर फाइटर के जीवन को दिखाने वाली पहली फिल्मों में से एक होगी. अपने रोल में सैयामी खेर हिम्मत और कमिटमेंट दिखाएंगी.
3/6

एक्ट्रेस ने मुंबई के फायर फाइटर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैंने जो भी फिल्म की है, उसमें मुझे एक नया कौशल सीखने को मिला है. मुझे इस पर बहुत गर्व है. चाहे वो मिर्ज़िया के लिए घुड़सवारी हो, चोक्ड: पैसा बोलता है हुए के लिए बैंकर की तरह नोट गिनना हो, घूमर के लिए क्रिकेट हो और अब अग्नि के लिए अग्निशमन हो.'
4/6

आगे उन्होंने कहा, 'इस रोल के लिए तैयारी बेहद प्रेरणादायक और रोमांचक थी. असली फायर फाइटर के साथ समय बिताने से मुझे ये समझ आया कि मैं हमारे शहर में फायर फाइटर के बारे में कितना कम जानती हूं. उन्हें क्या-क्या सहना पड़ता है. महिला फायर फाइटर की संख्या भी आंखें खोलने वाली थी.'
5/6

सैयामी ने बताया, 'ट्रेनिंग बहुत रोमांचक थी. मैंने सीखा कि उपकरणों को कैसे संभालना है. फायर फाइटर द्वारा की जाने वाली प्रैक्टिस भी सीखी. फायर फाइटर जो हर दिन बलिदान करते है वो देखा. जो अक्सर खुद के लिए बहुत बड़ा जोखिम होता है. मैं आशा करती हूं कि हमने उनकी कमिटमेंट के साथ न्याय किया है.'
6/6

ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म अमेजन प्राइम पर आएगी.
Published at : 25 Nov 2024 11:50 AM (IST)
Tags :
Saiyami Kherऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
दिल्ली NCR
Advertisement
