एक्सप्लोरर
जब Salman Khan ने Sajid Nadiadwala के मुंह पर फेंक कर मारी थी डायरी, क्यों गुस्से से तिलमिलाए थे भाईजान ?
Salman Khan Kissa: आज हम आपको सलमान खान और उनके खास दोस्त फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला का वो दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.
![Salman Khan Kissa: आज हम आपको सलमान खान और उनके खास दोस्त फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला का वो दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. जो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/877fa566e5e05e5fef8e1c4dceafd2d91722263752170276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में आज एक बार फिर हम आपके लिए एक्टर का एक बेहद दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं. जो उनके खास दोस्त और फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला से जुड़ा हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला...
1/7
![कपिल शर्मा के शो में आए साजिद नाडियावाला ने सलमान को लेकर ये किस्सा बताया था. दरअसल एक फिल्म की डेट्स को लेकर दोनों की बीच बहस हो गई थी और सलमान खान ने गुस्सा होकर साजिद के ऊपर डायरी ही फेंक दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b7318f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा के शो में आए साजिद नाडियावाला ने सलमान को लेकर ये किस्सा बताया था. दरअसल एक फिल्म की डेट्स को लेकर दोनों की बीच बहस हो गई थी और सलमान खान ने गुस्सा होकर साजिद के ऊपर डायरी ही फेंक दी थी.
2/7
![साजिद ने बताया कि ये वाकया साजिद और सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा की डेट्स को लेकर शुरू हुआ था. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सलमान के साथ रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा को कास्ट किया गया था. साजिद इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9a65b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साजिद ने बताया कि ये वाकया साजिद और सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा की डेट्स को लेकर शुरू हुआ था. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सलमान के साथ रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा को कास्ट किया गया था. साजिद इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करना चाहते थे.
3/7
![साजिद इस फिल्म को लेकर जब सलमान से बात करने पहुंचे तो वो पहले से ही शाहरुख के साथ फिल्म कुछ-कुछ होता है की शूटिंग में व्यस्त थे. साजिद ने सलमान के सामने फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करने की डिमांड रखी. इस पर सलमान ने कहा था कि ठीक है डेट्स रख लो, पांच महीने में शूटिंग शुरू कर देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/032b2cc936860b03048302d991c3498fd71e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साजिद इस फिल्म को लेकर जब सलमान से बात करने पहुंचे तो वो पहले से ही शाहरुख के साथ फिल्म कुछ-कुछ होता है की शूटिंग में व्यस्त थे. साजिद ने सलमान के सामने फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करने की डिमांड रखी. इस पर सलमान ने कहा था कि ठीक है डेट्स रख लो, पांच महीने में शूटिंग शुरू कर देंगे.
4/7
![साजिद को पांच महीनों के इंतजार की बात ठीक नहीं लगी तो उन्होंने कहा कि शूटिंग जल्दी ही शुरू करनी है. सलमान ने पूछा कि कितना जल्दी तो उन्होंने बीस दिन बोल दिया. इसके बाद सलमान बोले कि पागल हो क्या, मैं चार फिल्मों की शूटिंग पहले ही कर रहा हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/18e2999891374a475d0687ca9f989d836ae0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साजिद को पांच महीनों के इंतजार की बात ठीक नहीं लगी तो उन्होंने कहा कि शूटिंग जल्दी ही शुरू करनी है. सलमान ने पूछा कि कितना जल्दी तो उन्होंने बीस दिन बोल दिया. इसके बाद सलमान बोले कि पागल हो क्या, मैं चार फिल्मों की शूटिंग पहले ही कर रहा हूं.
5/7
![इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद सलमान गुस्सा हो गए और अपनी डेट डायरी साजिद के मुंह पर फेंक कर मार दी और बोले की खुद देख लो इसमें कोई डेट बाकी नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566062e12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद सलमान गुस्सा हो गए और अपनी डेट डायरी साजिद के मुंह पर फेंक कर मार दी और बोले की खुद देख लो इसमें कोई डेट बाकी नहीं है.
6/7
![साजिद आगे ये भी बताते हैं कि उन्होंने सलमान की डायरी अपने पास रख ली और अपनी डेट्स को भी उसमें एडजस्ट कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579d43ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साजिद आगे ये भी बताते हैं कि उन्होंने सलमान की डायरी अपने पास रख ली और अपनी डेट्स को भी उसमें एडजस्ट कर दिया.
7/7
![इसके कुछ दिन बाद सलमान का एक आदमी मेरे पास आया और वो डायरी मांगने लगा. वो बोला कि उनकी डायरी वापस कर दीजिए, वो कह रहे हैं कि शूटिंग पर जाना है लेकिन कहां और किस फिल्म की शूटिंग पर जाना है ये पता नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15fca28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके कुछ दिन बाद सलमान का एक आदमी मेरे पास आया और वो डायरी मांगने लगा. वो बोला कि उनकी डायरी वापस कर दीजिए, वो कह रहे हैं कि शूटिंग पर जाना है लेकिन कहां और किस फिल्म की शूटिंग पर जाना है ये पता नहीं.
Published at : 29 Jul 2024 08:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)