'कहानी' की आदर्श बहू 'पार्वती' ने जब किया 17 मिनट लंबा किस, आज तक होती है इस सीन की चर्चा
राजस्थान के अलवर जिले से ताल्लुक रखने वाली साक्षी का जन्म 12 जनवरी 1973 के दिन हुआ था. उनके पिता राजेंद्र सिंह तंवर रिटायर्ड सीबीआई अफसर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिता के ट्रांसफर की वजह से साक्षी की पढ़ाई-लिखाई अलग-अलग शहरों में हुई. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की. कॉलेज के दौरान वह ड्रामा सोसायटी की अध्यक्ष और महासचिव भी रहीं.
जब साक्षी मास कम्युनिकेशन की तैयारी कर रही थीं, उस दौरान उन्होंने दूरदर्शन के 'अलबेला सुर मेला' शो के संचालक के लिए ऑडिशन दिया, जहां से उनके टीवी का सफर शुरू हो गया. फिल्मी गानों पर आधारित यह शो 1996 में प्रसारित हुआ था.
'दस्तूर' सीरियल से साक्षी ने टीवी शोप में दस्तक दी. इसके बाद एहसास, एक्स-जोन, भंवर आदि सीरियल में भी काम किया. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'कहानी घर-घर की' सीरियल में पार्वती के किरदार से मिली.
सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी साक्षी के अभिनय की काफी तारीफ हुई. इसमें उनके अपोजिट राम कपूर थे. इस सीरियल के एक सीन को लेकर आज भी साक्षी को अक्सर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, इस सीरियल में एक किस सीन राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच फिल्माया गया था, जो करीब 17 मिनट का था. बताया जाता है कि यह टेलीविजन इतिहास का सबसे लंबा किसिंग सीन था.
साक्षी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, आमिर खान की दबंग और सनी देओल की काशी का अस्सी आदि फिल्में शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -