Salaar VS Dunki: अमेरिका में शाहरुख खान पर भारी पड़े Prabhas, 'सालार' की एडवांस बुकिंग ने की 'डंकी' की छुट्टी
एक तरफ जहां 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो वहीं पैन इंडिया स्टार कहे जाने वाले प्रभास की फिल्म एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं यूएस में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसालार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में प्रभास की सालार धूम मचा रही है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में सालार की अब तक 347 स्थानों से 1119 शोज के लिए 22000 के करीब टिकटें बिक चुकी हैं.
कुल मिलाकर रिलीज से पहले फिल्म ने 4.94 कोरड़ की शानदार कमाई कर डाली है. बता दें कि इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
वहीं राजकुमार हिरानी की 'डंकी' के साथ शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी हिट डिलीवर करने के लिए तैयार हैं. यूएस में फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिलहाल डंकी की 328 स्थानों से 925 शोज के लिए 6514 टिकटें बिक गई हैं.
इस मुताबिक, फिल्म यूएस बाजार में अभी तक डंकी 75 लाख रुपये का ही कारोबार कर पाई है.
वहीं इन दोनों फिल्मों के आंकड़ों को देखने से तो एक चीज साफ है कि प्रभास की फिल्म शाहरुख खान पर भारी पड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -