एक्सप्लोरर
Salaar Vs Dunki: 'सालार' ने आते ही छुड़ाए 'डंकी' के पसीने, SRK की फिल्म के दो दिन के कलेक्शन से दोगुनी है प्रभास की फिल्म की पहले दिन की कमाई
Salaar Vs Dunki: प्रभास स्टारर सालार ने डंकी को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है. किंग खान की फिल्म दो दिन के कलेक्शन के बाद भी प्रभास की ओपनिंग डे की कमाई से काफी पीछे रह गई है.

सालार ने रिलीज होते ही छुड़ाए डंकी के पसीने
1/12

प्रभास की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है.
2/12

सालार को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और देश भर के सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लंबी लंबी कतारे नजर आईं.
3/12

इसी के साथ सालार पर नोटों की भी बरसात हुई और इसने अपने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया.
4/12

फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है. इसी के साथ सालार ने पठान, जवान, एनिमल सहित तमाम फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
5/12

इसी के साथ एनिमल साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
6/12

वहीं फिल्म के दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है. जहां तक एडवांस बुकिंग की बात है को सालार ने दूसरे दिन की प्री टिकट सेल में ही 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर सालार के रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद है.
7/12

दिलचस्प बात ये है कि सालार का शाहरुख खान की डंकी से क्लैश हुआ है. इस फिल्म ने किंग खान की डंकी के दो दिन के कलेक्शन से कईं गुना ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की है.
8/12

वहीं शाहरुख की डंकी की बात करें तो फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सालार से काफी पिछड़ गई है. यहां तक कि डंकी शाहरुख खान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान से भी पीछे रह गई है.
9/12

डंकी की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.
10/12

इसके बाद डंकी की दूसरे दिन की कमाई में 29.79 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने रिलीज के दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया.
11/12

फिलहाल सालार ने डंकी के पसीने छुड़ाए हुए हैं. प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की फिल्म से काफी आगे चल रही है.
12/12

अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर डंकी कैसा परफॉर्म करती है और कितना कलेक्शन कर पाती है.
Published at : 23 Dec 2023 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion