एक्सप्लोरर
'एंग्री यंग मैन' के प्रीमियर से पहले सलीम-जावेद की इन क्लासिक फिल्मों को जरूर देखें, हर मूवी देख आएगा मजा
Salim Javed Classic Movies: पॉपुलर राइटर सलीम-जावेद ने कई बेहतरीन फिल्में लिखी हैं. उनकी लाइफ का डॉक्यूसीरीज 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. उनकी लिखी फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
![Salim Javed Classic Movies: पॉपुलर राइटर सलीम-जावेद ने कई बेहतरीन फिल्में लिखी हैं. उनकी लाइफ का डॉक्यूसीरीज 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. उनकी लिखी फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/19bb53d0942540820937addc0b25975e1723794088745950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलीम जावेद की सुपरहिट क्लासिक फिल्में
1/7
![14 अगस्त को मुंबई में एक इवेंट रखा गया जिसमें 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट की तस्वीर सलमान खान ने शेयर किया. इस दौरान सलीम खान और जावेद अख्तर ने कई किस्से शेयर किए हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
14 अगस्त को मुंबई में एक इवेंट रखा गया जिसमें 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस इवेंट की तस्वीर सलमान खान ने शेयर किया. इस दौरान सलीम खान और जावेद अख्तर ने कई किस्से शेयर किए हैं.
2/7
!['एंग्री यंग मैन' डॉक्यूसीरीज है जिसमें सलीम और जावेद की लाइफ स्टोरी को दिखाया जाएगा. इसका ट्रेलर भी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेर किया है. ये सीरीज रिलीज होने से पहले आपको सलीम-जावेद की कुछ फिल्मों को देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'एंग्री यंग मैन' डॉक्यूसीरीज है जिसमें सलीम और जावेद की लाइफ स्टोरी को दिखाया जाएगा. इसका ट्रेलर भी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेर किया है. ये सीरीज रिलीज होने से पहले आपको सलीम-जावेद की कुछ फिल्मों को देख सकते हैं.
3/7
!['दोस्ताना': राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म दोस्ताना (1980) में दो बचपन के दोस्तों, विजय (अमिताभ बच्चन), एक पुलिस अधिकारी, और रवि (शत्रुघ्न सिन्हा), एक वकील की कहानी दिखाई गई. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/60e96d39840493d14369b0e4b5eb914ae6308.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'दोस्ताना': राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म दोस्ताना (1980) में दो बचपन के दोस्तों, विजय (अमिताभ बच्चन), एक पुलिस अधिकारी, और रवि (शत्रुघ्न सिन्हा), एक वकील की कहानी दिखाई गई. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
4/7
!['अंदाज': साल 1971 में रिलीज हुई अंदाज एक क्लासिक फिल्म है, जिसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म अपनी जबरदस्त कहानी और यादगार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस फिल्म की कहानी एक लव ट्राइएंगल के आसपास घूमती है जहां राजेश खन्ना एक करिश्माई और अमीर आदमी का रोल प्ले निभा रहे हैं, जिनकी जिंदगी हेमा मालिनी और शम्मी कपूर के किरदारों के साथ जुड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/72b1853e3afb855a65ff0b5561f94c9796252.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'अंदाज': साल 1971 में रिलीज हुई अंदाज एक क्लासिक फिल्म है, जिसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म अपनी जबरदस्त कहानी और यादगार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस फिल्म की कहानी एक लव ट्राइएंगल के आसपास घूमती है जहां राजेश खन्ना एक करिश्माई और अमीर आदमी का रोल प्ले निभा रहे हैं, जिनकी जिंदगी हेमा मालिनी और शम्मी कपूर के किरदारों के साथ जुड़ती है.
5/7
!['दीवार': यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दीवार (1975) में दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म का मशहूर डायलॉग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/c862b212ce3d0c6404425f9ba66f34df77f40.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'दीवार': यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दीवार (1975) में दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म का मशहूर डायलॉग "मेरे पास मां है" आज भी फिल्म लवर्स के जेहन में बना हुआ है.
6/7
!['शोले': रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म शोले ने हमें कुछ सबसे यादगार और आइकॉनिक किरदार दिए हैं. जिसमें जय (अमिताभ बच्चन), वीरू (धर्मेंद्र), बसंती (हेमा मालिनी), और गब्बर सिंह (अमजद खान) जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/b9d9c1047dad034d3f06bfecb877893b04b82.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'शोले': रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म शोले ने हमें कुछ सबसे यादगार और आइकॉनिक किरदार दिए हैं. जिसमें जय (अमिताभ बच्चन), वीरू (धर्मेंद्र), बसंती (हेमा मालिनी), और गब्बर सिंह (अमजद खान) जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
7/7
!['काला पत्थर': यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म खदान मालिकों की लापरवाही और लालच को हाईलाइट करती है, जो कई आम लोगों की मौत का सबब बनी. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/f13210f4b92ae3ff97b3a58308d58e9087457.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'काला पत्थर': यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म खदान मालिकों की लापरवाही और लालच को हाईलाइट करती है, जो कई आम लोगों की मौत का सबब बनी. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर ही उपलब्ध है.
Published at : 16 Aug 2024 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)