महाराष्ट्र CM के घर गणेश वंदना के लिए पहुंचे सितारे, Salman-Shah Rukh से लेकर Shehnaaz Gill और रुपाली गांगुली तक ने लगाई हाजिरी

सीएम एकनाथ शिंदे के घर गणपति बप्पा विराजमान हुए, तो बप्पा के दर्शनों को कई स्टार्स आ पहुंचे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस दौरान शाहरुख-सलमान से लेकर एल्विश यादव तक बप्पा के चरणों में शीष झुकाते दिखे.

सुनील शेट्टी सीएम के घर पहुंचे और उन्होंने हाथ जोड़कर बप्पा की आरती गाई
सुनील शेट्टी के साथ जैकी श्रॉफ भी गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए
इस बीच सलमान खान गणपति बप्पा के दर्शनों को सीएम आवास पहुंचे जहां वे गणपति जी की आरती करते और उन्हें फूल अर्पित करते दिखे
तभी शाहरुख खान भी वहां पहुंच गए और उन्होंने सलमान को देखा. दोनों का आमना सामना हुआ फिर शाहरुख सलमान ने एक दूसरे को गले लगा लिया
इसके बाद शाहरुख ने भी बप्पा के आगे अपना सिर झुकाया और उन्हें प्रणाम किया
सलमान खान की बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा भी गणपति बप्पा की आरती में शामिल हुए. अर्पिता इस दौरान लाल रंग के सूट और बालों में गजरा लगाए दिखीं
सलमान जब बप्पा के दर्शनों के बाद वापसी कर रहे थे तभी रास्ते में उन्हें रुपाली गांगुली मिल गईं. इस दौरान सलमान ने रुपाली को देखा और स्माइल की वहीं रुपाली के बेटे के सिर पर प्यार से हाथ भी फेरा
शहनाज गिल भी इस दौरान बप्पा के दर्शनों को पहुंचीं. शहनाज ने बप्पा के आगे श्रद्धा के साथ हाथ जोड़े
रुपाली गांगुली को जाते हुए सीएम ने भेंट में गणपति बप्पा की मूर्ति प्रदान की
एल्विश यादव भी सीएम के घर गणपति बप्पा के दर्शनों को पहुंचे. इस दौरान उन्हें आरती करते हुए देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -