एक्सप्लोरर
Bollywood Celebs: सलमान-अक्षय संग काम करने वाले ये सितारे हुए गुमनाम, कोई बना सिक्यॉरिटी गार्ड तो किसी पास खाने के भी नहीं पैसे

बदहाली में रहें हैं ये बॉलीवुड स्टार्स (फाइल फोटो)
1/8

हिंदी सिनेमा जगत एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां कोई भी कलाकार रातों-रात सुपरस्टार बन सकता है. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी सच्चाई भी, जिसके तहत कुछ फिल्मी सितारे मौजूदा समय में अपना पेट पालने के लिए मजबूरी में दूसरे काम कर रहे हैं, इनमें से कई स्टार्स बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)और सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी फिल्में कर चुके हैं. ऐसे में हम आपको हिंदी फिल्मों के कुछ ऐसे ही कलाकारों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
2/8

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता बॉलीवुड अभिनेता त्रिलोचन सिंह सिद्धू का. फिल्म पटियाला हाउस में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके सिद्धू आज अपना पेट पालने के लिए एक सिक्यॉरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं सवी सिद्धू ने गुलाल और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्में भी की हैं.
3/8

सूची में दूसरा नाम पूजा डडवाल का शामिल है. ये वही पूजा डडवाल हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति से काफी सुर्खियां बटौरी थी. कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी, कि सलमान की यह हीरोइन टीबी की बीमारी से जूझ रही है. इसके अलावा पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास अपनी दवाई के पैसे भी नहीं रहते.
4/8

फिल्म पान सिंह तोमर और पीपली लाइव में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले सीताराम पांचाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के कारण अपनी जान गंवा बैठे थे. अतिंम वक्त में लाचार और गरीबी से लबरेज सीताराम ने सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी थी. लेकिन आर्थिक तंगी से उनका बच पाना मुश्किल हो गया था.
5/8

एके हंगल अपने दौर के जाने माने एक्टर रहे थे. फिल्म शोले, बावर्ची और शौकीन से फैन्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले हंगल फिलहाल इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उन्होंने अतिंम वक्त में अपना जीवन बड़ी ही बदहाली में काटा था.
6/8

बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस जिनकी लाश को चाय के ठेले पर रखकर शमशान ले जाया गया था. दरअसल यहां बात हो रही है दिग्गज एक्ट्रेस विमी के बारे में. हमराज फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली विमी उस समय 3 लाख रुपए प्रति फिल्म चार्ज किया करती थी. लेकिन आखिरी समय में उन्हें कोई कंधा देने वाला भी नहीं रहा था.
7/8

मीना कुमारी बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस रही थीं, जिनका नाम हर किसी की जुबान पर आसानी से आ जाता था. बैजू बाबरा, दिल एक मंदिर, साहिब बीबी और गुलाम, पकीजा और प्रीत पराई जैसी फिल्मों से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली मीना कुमारी आखिरी समय में आर्थिक तंगी से काफी जूझी थीं. आलम यह रहा कि उनके पास अपने हॉस्पिटल के बिल का भुगतान करने के भी पैसे नहीं रहे थे.
8/8

हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा परवीन बॉबी को भला कौन भूल सकता है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चच के साथ अमर अकबर एंथनी, दीवार और नमक हलाल जैसी सुपरफिट फिल्में देने वाली परवीन बॉबी अपने अंतिम वक्त में एक दम अकेली हो गईं थी. जीवन के अंतिम पड़ाव में परवीन काफी लचार नजर आईं थी.
Published at : 12 Jun 2022 06:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
