Actors Injured During Shoot: शूटिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो चुके हैं ये स्टार्स, बन आई थी जान पर
अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे. तब उनकी जान पर बन आई थी. डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और करोड़ों फैंस की दुआओं की बदौलत अमिताभ मौत को मात देकर स्वस्थ हो गए थे. अमिताभ के अलावा और भी तमाम सुपरस्टार्स हैं जो शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉन अब्राहम कई बार सेट पर घायल हो चुके हैं. फोर्स टू की शूटिंग के दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था. वेलकम बैक की शूटिंग के समय भी उनके सिर में चोट आई थी.
सलमान खान फिल्म भारत के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पसली में चोट आई थी. वांटेड फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सलमान खान को चोट लगी थी.
रितिक रौशन फिल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. तब एक स्टंट की प्रैक्टिस करते समय वह ऊंचाई से गिर गए थे. तब उन्हें सिर पर चोट आई थी जिसके बाद सर्जरी करानी पड़ी थी.
केसरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए थे. उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी. अक्षय इसके अलावा भी कई बार चोटिल हो चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सीरीज क्वांटिको की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं. सिर पर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था.
किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर के दौरान अपना कंधा फ्रैक्चर करा बैठे थे. बता दें कि शाहरुख के कंधे की 8 से ज्यादा बार सर्जरी हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -