Amitabh Bachchan से लेकर Shah Rukh Khan तक, करोड़ों कमाने वाले इन सुपरस्टार्स की पहली सैलरी क्या थी? अमाउंट सुनकर उड़ जाएंगे होश
मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता. आज वो एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं लेकिन पहली बार वो बैंडिट क्वीन में नजर आए और उन्हें उस रोल के लिए 10 हजार रुपये बतौर फीस दी गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. आज वो एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. लेकिन जब वो पहली बार एक टीवी शो में नजर आए थे तब उन्हें 1700 रुपये फीस मिली थी.
अक्षय कुमार एक फिल्म के 30 से 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. साथ ही किसी किसी फिल्म से प्रॉफिट भी कमाते हैं. लेकिन पहली बार जब वो ट्रेवेल एजेंसी में काम किए थे तब उन्हें 150 रुपये सैलरी के तौर पर मिले थे.
आज के समय में आमिर खान 50 से 80 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. उनका करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हुआ लेकिन तब वो अपने अंकल नासिर हुसैन और पिता ताहिर हुसैन की फिल्मों में काम करते थे. फिल्म कयामत से कयामत सही तौर पर उनकी पहली फिल्म थी और इसके लिए उन्हें मात्र 11 हजार रुपये फीस मिली थी.
सलमान खान आज एक फिल्म में 60 से 80 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और साथ में प्रॉफिट भी लेते हैं. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली जॉब बैकग्राउंड डांसर के तौर पर थी और उसके लिए उन्हें 75 रुपये मिल जाते थे.
शाहरुख खान आज एक फिल्म के 80 से 100 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और प्रॉफिट भी कमाते हैं. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी जब पंकज उधास के कॉन्सर्ट में उन्होंने कुर्सी अरेंज की थी और उन्हें 50 रुपये मिले थे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी फिल्में करते हैं. अमिताभ एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) थी और उस फिल्म के लिए उन्हें 5000 रुपये फीस मिली थी. उससे पहले वो एक जगह नौकरी करते थे जहां उनकी सैलरी 1640 रुपये थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -