बॉक्स ऑफिस के वो 'सुल्तान', जिनकी हर मूवी करती है मोटी कमाई, 17 फिल्में कर चुकी हैं 100 करोड़ क्लब में एंट्री
सलमान खान पिछले 35 साल से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इस साल वह 27 दिसंबर को 58 साल के हो जाएंगे. इस खास मौके पर उनके नाम दर्ज बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2010 में सलमान खान की 'दबंग' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने चुलबुल पांडे का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. ये सलमान की पहली फिल्म थी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी. भारत में इस मूवी ने 138 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
सलमान खान की 'रेडी' ने 119.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, 'बॉडीगार्ड' ने 148.86 और 'एक था टाइगर' ने 198.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये तीन फिल्मों सफल हुईं थीं.
'दबंग 2' साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसका कलेक्शन 155 करोड़ रुपये था. 'जय हो' सेमी हिट होने के बावजूद 116 करोड़ छापे थे जबकि 'किक' ने 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'बजरंगी भाईजान' (2015) ने 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'प्रेम रतन धन पायो' (2015) और 'सुल्तान' (2016) ने 210 करोड़ और 300 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान की साल 2017 में 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में एवेरज साबित हुई. मूवी ने 119 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'रेस 3' (2018) ने औसत होने के होने के बाद भी 166 करोड़ रुपये छाप डाले थे.
साल 2019 में सलमान खान की 'दबंग 3' और 'भारत' ने थिएटर्स में दस्तक दी थीं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थीं. 'दबंग 3' ने 146 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं, 'भारत' का कलेक्शन 211 करोड़ रुपये था.
साल 2023 में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' 110 करोड़ के कलेक्शन के साथ एवरेज साबित हुई. वहीं, इसी साल आई 'टाइगर 3' ने भारत में 285 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -