Salman Khan Birthday: ‘तेरे नाम’ से ‘हम आपके हैं कौन’ तक, ये हैं सलमान खान के करियर की 10 सबसे यादगार फिल्में
तेरे नाम - इस इमोशनल लव स्टोरी में सलमान ने राधे के रूप में अपने करियर का सबसे भावुक और दमदार किरदार निभाया. फिल्म की ट्रैजिक कहानी और गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुल्तान - इस स्पोर्ट्स ड्रामा में सलमान ने सुल्तान अली खान के रूप में अपनी ज़िंदगी और करियर की जंग लड़ते हुए दिखाया. फिल्म ने दर्शकों को प्रेरणा, जज़्बा और इमोशंस का शानदार कॉम्बिनेशन दिया.
दबंग फ्रेंचाइज़ी - चुलबुल पांडे, वो मज़ाकिया और दिलदार पुलिसवाला, जिसे कोई भुला नहीं सकता. एक्शन, कॉमेडी और सलमान का अनोखा अंदाज मिलाकर दबंग सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
टाइगर फ्रेंचाइज़ी – ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने बॉलीवुड में स्पाई थ्रिलर्स को एक नया आयाम दिया. रॉ एजेंट टाइगर के रूप में सलमान का एक्शन और कैटरीना कैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई.
मैंने प्यार किया - 1989 में रिलीज़ हुई ये फिल्म सलमान को रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित करने वाली पहली बड़ी हिट थी. प्रेम के मासूम और जज़्बाती किरदार ने इस फिल्म को बॉलीवुड का क्लासिक बना दिया.
करण अर्जुन - सलमान और शाहरुख खान की इस जोड़ी ने बदला और पुनर्जन्म की कहानी को नई ऊंचाइयां दीं. करण अर्जुन आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े कल्ट क्लासिक्स में से एक है.
बजरंगी भाईजान - प्यार और इंसानियत की इस कहानी में पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार ने सबका दिल जीत लिया. एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचाने की ये कहानी दिल को छू जाने वाली है.
अंदाज़ अपना अपना - आमिर खान के साथ सलमान की इस कॉमेडी फिल्म को आज भी लोग पसंद करते हैं. प्रेम के किरदार में उनकी मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग ने इस फिल्म को कालजयी बना दिया.
वांटेड - इस एक्शन थ्रिलर में सलमान के राधे अवतार ने उनके करियर को नई उड़ान दी. दमदार एक्शन और इंटेंस किरदार के साथ सलमान ने साबित कर दिया कि वो एक्शन किंग हैं.
हम आपके हैं कौन - ये पारिवारिक ड्रामा बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. प्रेम के रूप में सलमान का किरदार आज भी फेस्टिव सीजन की पहली पसंद है.
अब फैंस सलमान खान की बहुप्रतीक्षित ईद 2025 की रिलीज़ सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं, जिसे ए. आर. मुरुगदॉस ने निर्देशित किया है और जिसमें रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -