किसी को नाखून चबाने की आदत है...तो कोई रखता है पर्स में लकड़ी का टुकड़ा, अजीब आदतों के शिकार हैं बी-टाउन के ये पॉपुलर सितारे
शाहरुख़ खान – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड किंग यानि शाहरुख खान का है. बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख को पैरों से जूते निकालना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. कई बार तो वो जूतों के साथ ही बेड पर सो जाते हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक बार इंटरव्यू में किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी लियोनी – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी की बात करें तो एक्ट्रेस को बार-बार अपने पैर साफ करने की आदत है. अक्सर शूट के बीच में भी एक्ट्रेस हर 15 मिनट में अपने पैरों को साफ करती रहती हैं. ये फिल्म ‘जिस्म 2’ के दौरान देखने को मिला था.
करीना कपूर – बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना को अपने नाखून चबाने की बुरी आदत हैं. अक्सर उनकी ऐसा करते हुए वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.
अमिताभ बच्चन - बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी एक अजीबोगरीब आदत के शिकार है. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर कई बार हाथ में एक नहीं बल्कि दो घड़ियां पहनते हैं. ऐसा ज्यादात्तर तब होता है जब अभिषेक या ऐश्वर्या विदेश जाते हैं. तब अमिताभ एक घड़ी में इंडिया का टाइम और दूसरे में विदेश का टाइम सेट कर लेते हैं.
सलमान खान - बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को साबुन बहुत ज्यादा पसंद है. इसलिए उनके बाथरूम में कई तरह की साबुन रखी हुई है.
जॉन अब्राहम – बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम को अपने पैर हिलाने की आदत है. जब भी एक्टर खाली बैठते हैं तो पैर हिलाने लगते हैं.
आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बात करें तो उनको नहाना कम ही पसंद है. अगर एक्टर घर पर होते हैं तो कभी-कभी नहाते नहीं है.
बॉबी देओल - जल्द फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले बॉबी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि वो अपने बैग में एक लकड़ी का एक टुकड़ा रखा करते थे और जब भी वो कुछ बोलते थे तो उस लकड़ी को टच करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -