Salman Khan ने रवीना टंडन और अरबाज के साथ सेलिब्रेट किया प्री न्यू ईयर, एक्ट्रेस ने मस्ती भरी सेल्फी की शेयर
दरअसल अरबाज खान के प्रोडक्शन के तले बन रही फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में सतीश कौशिक और रवीना टंडन लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अरबाज खान के घर पर पूरी टीम ने प्री न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सलमान खान भी पहुंचे थे. (इंस्टाग्राम/satishkaushik2178)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान सलमान खान ने रवीना टंडन और अरबाज के साथ जमकर मस्ती की और तीनों ने कई सेल्फी भी ली. (इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)
तस्वीरों में रवीना और अरबाज ब्लैक ट्विनिंग में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी, वहीं अरबाज ने ब्लैक शर्ट कैरी की थी. वहीं सलमान चेक्ड शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. (इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)
सलमान और अरबाज के साथ हैप्पी सेल्फी पोस्ट करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में खुलासा किया कि सेल्फी किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान ने क्लिक की थी. (इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)
रवीना ने ये भी लिखा कि तस्वीरें क्लिक करवाते हुए सभी जोर-जोर से हंस पड़े. इसलिए कुछ तस्वीरें ब्लर भी हैं क्योंकि वे अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके. (इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)
प्री न्यू ईयर बैश में तीनों खान ब्रदर्स सतीश कौशिक के साथ एक फ्रेम में नजर आए. (इंस्टाग्राम/satishkaushik2178)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द शहनाज़ गिल, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है. इसके बाद वे कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. ये फिल्म दिवाली 2023 पर बड़े पर्दे पर हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जहां तक रवीना टंडन की बात है तो एक्ट्रेस की ‘पटना शुक्ला’ पाइपलाइन में है.(इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -