तो इस वजह से फिल्मों में हीरोइन को किस करना पसंद नहीं करते सलमान खान, भाई अरबाज ने सालों बाद खोला था बड़ा राज
फिल्म ‘बीबी हो को ऐसी’ से एक्टिंग में कदम रखने वाले सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ के इंडस्ट्री में झंडे गाड़े थे. तब से लेकर आजतक एक्टर ने हिंदी सिनेमा को ढेरों सुपरहिट फिल्में दी. जिसमें उन्होंने कभी एक्शन से लोगों का दिल जीता, तो कभी कॉमेडी से फैंस को लोटपोट. लेकिन कभी भी एक्टर ने अपनी किसी फिल्म में लिपलॉक नहीं किया. अब सालों बाद इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात खुलासा तब हुआ था जब सलमान खान अपने भाईयों अरबाज और सोहेल खान के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान तीनों भाईयों ने एक-दूसरे के खूब राज खोले थे.
इसी बीच जब कपिल शर्मा ने सलमान खान से ऑनस्क्रीन किस ना करने की वजह पूछी, तो सलमान की बात बीच में काटकर अरबाज इसका जवाब देते हैं.
दरअसल सलमान की टांग खींचते हुए अरबाज कहते हैं कि अरे इन्हें जरूरत ही नहीं पड़ती. क्योंकि ये ऑफ स्क्रीन ही इतना कुछ कर लेते हैं.
अरबाज खान के इस जवाब को सुनकर ना सिर्फ दर्शक बल्कि खुद सलमान खान भी हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. हालांकि ये बात अरबाज ने सिर्फ मजाक में कही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक बा फिर कैटरीना कैफ के साथ दिखी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -