एक्सप्लोरर
‘पिताजी तबतक हूं, जब तक वो इज्जत करेंगे’, क्यों सलमान खान के पिता ने कह डाली थी ये बड़ी बात
Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने अपने तीनों बेटों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि हर कोई हैरान रह गया था.
![Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने अपने तीनों बेटों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि हर कोई हैरान रह गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/61f44ca871cabe14c6f22c150e23ee641722614687014276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि सलीम खान आज जिस मुकाम पर है. वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं. कॉलेज के दिनों में फिल्में ऑफर हुई तो वो मुंबई आ गए. यहां उन्होंने शुरुआत छोटे-छोटे रोल से की. फिर ऐड्स में काम करना शुरू कर दिया. हालांकि खुद को स्क्रीन पर देखकर वो ये समझ चुके थे कि वो बड़े सुपरस्टार नहीं बन सकते. इसलिए उन्होंने राइटिंग में किस्मत आजमाई और हिंदी सिनेमा को ‘शोले’ समेत कई शानदार फिल्में दी.
1/7
![वहीं एक बार सलीम खान एक इंटरव्यू में पहुंचे थे तो उन्होंने अपने तीनों बेटे सलमान, अबाज और सोहेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/0a1cfc9986a8c467cc1d90537dd7d8720f274.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक बार सलीम खान एक इंटरव्यू में पहुंचे थे तो उन्होंने अपने तीनों बेटे सलमान, अबाज और सोहेल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.
2/7
![दरअसल सलीम खान उन पिता में से है. जो खुलेआम अपने बच्चों की बुरी आदतों पर बात करते हुए नजर आते हैं. कई बार वो अपने इंटरव्यू में सलमान खान की शैतानियों का जिक्र कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/602ca5fc9c68de15c07298560fa60061f970a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सलीम खान उन पिता में से है. जो खुलेआम अपने बच्चों की बुरी आदतों पर बात करते हुए नजर आते हैं. कई बार वो अपने इंटरव्यू में सलमान खान की शैतानियों का जिक्र कर चुके हैं.
3/7
![लेकिन एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने ये तक कह डाला था कि मैं उनका पिताजी तब तक हूं , जबतक वो मेरी इज्जत कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/4ae4a688cec7c411b04f29e3a0aea6552a794.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने ये तक कह डाला था कि मैं उनका पिताजी तब तक हूं , जबतक वो मेरी इज्जत कर रहे हैं.
4/7
![सलीम खान ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि , एक बार मैं ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था. तो जैसे ही नीचे आया, मुझे वहां कोई ड्राईवर नहीं मिला. इसलिए मैंने सोसाइटी से बाहर जाकर ऑटो ले लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/5c3f893e35e53eaaa0db5aae2016e6e889642.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलीम खान ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि , एक बार मैं ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था. तो जैसे ही नीचे आया, मुझे वहां कोई ड्राईवर नहीं मिला. इसलिए मैंने सोसाइटी से बाहर जाकर ऑटो ले लिया.
5/7
![फिर मैं मस्जिद गया और वहां ऑटो को रोककर रखा. क्योंकि नमाज पढ़ने के बाद मैं उसी मैं वापस आया. तो जब वो रिक्शा वाला सोसाइटी में पहुंचा. तो उसने मुझे पूछा कि साहिब सलमान खान भी तो यहीं रहते है ना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/f499b089e47a1500f4a77833f397d38af46ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर मैं मस्जिद गया और वहां ऑटो को रोककर रखा. क्योंकि नमाज पढ़ने के बाद मैं उसी मैं वापस आया. तो जब वो रिक्शा वाला सोसाइटी में पहुंचा. तो उसने मुझे पूछा कि साहिब सलमान खान भी तो यहीं रहते है ना.
6/7
![सलीम खान ने बताया कि, रिक्शा वाले की बात सुनकर मैंने कहा हां, इसी में रहता है. तो रिक्शा वाला पीछे मुड़ा और मुझे पहचानने की कोशिश करने लगा. फिर उसने मुझसे पूछा कि साहिब आप उनके पिता जी तो नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/93df57b30a4c7c4aff5fa9a58a9fa30e204dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलीम खान ने बताया कि, रिक्शा वाले की बात सुनकर मैंने कहा हां, इसी में रहता है. तो रिक्शा वाला पीछे मुड़ा और मुझे पहचानने की कोशिश करने लगा. फिर उसने मुझसे पूछा कि साहिब आप उनके पिता जी तो नहीं.
7/7
![रिक्शा वाली की इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा कि, हां मैं उनका पिताजी ही हूं, लेकिन तबकर जब तक वो मेरी इज्जत करते हैं. इसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/9297ddd79955379770525d2e15c86b7bc22ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिक्शा वाली की इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा कि, हां मैं उनका पिताजी ही हूं, लेकिन तबकर जब तक वो मेरी इज्जत करते हैं. इसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
Published at : 02 Aug 2024 11:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)