अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी सलमान खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बजट से 10 गुना ज्यादा थी कमाई, जानें क्यों ठुकराई
दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) की. जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म ना सिर्फ कहानी लोगों को पसंद आई थी बल्कि सलमान की एक्टिंग पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान से पहले ये फिल्म ‘पुष्पा’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी.
लेकिन उस वक्त अल्लू अर्जुन अपने किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.
वहीं अल्लू की तरह की बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान को भी ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर की गई थी. लेकिन एक्टर उसमें कुछ बदलाव चाहते थे. जो मेकर्स को पसंद नहीं आ रहे थे.
इन दोनों स्टार्स से रिजेक्ट होने के बाद कबीर सिंह की ये फिल्म सलमान खान के पास पहुंची थी. फिल्म में एक्टर ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए थे.
बता दें कि ये फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. जिसने रिलीज के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर में कमाई का डंका बजाया.
वहीं Sacnilk के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320.34 करोड़ और वर्ल्डवाइड 922.17 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो बजट से 10 गुना ज्यादा था.
बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -