एक्सप्लोरर
पाई-पाई को मोहताज हैं ये सुपरस्टार हीरोइन, 100 रुपये के लिए मजबूरी में कर रही हैं ये काम
Salman Khan Actress Pooja Dadwal Story: सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आने वाली ये वो एक्ट्रेस हैं. जिसकी खूबसूरती पर कभी लाखों लोग फिदा थे. लेकिन आज ये गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.
![Salman Khan Actress Pooja Dadwal Story: सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आने वाली ये वो एक्ट्रेस हैं. जिसकी खूबसूरती पर कभी लाखों लोग फिदा थे. लेकिन आज ये गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/9e3364497b91298487c0d6b3abe14b6d1710758408243276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कुछ लोगों को सालों धक्के खाने पड़ते हैं तो कुछ अपनी किस्मत और मेहनत के जरिए बहुत जल्द स्टारडम हासिल कर लेते हैं. लेकिन वो इसे संभाल नहीं पाते. आज हम भी ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं. जो 90 के दशक में बॉलीवुड में खूब फेमस थी. लेकिन आज उनकी हालत ये है कि वो अपना गुजारा करने के लिए सिर्फ 100 में रूपये में काम करती हैं.
1/6
![हम बात कर रहे हैं साल 1995 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) की. एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800ff2ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं साल 1995 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘वीरगति’ में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा डडवाल (Pooja Dadwal) की. एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी.
2/6
![लेकिन इस फिल्म ने पूजा को रातोंरात फेम दिला दिया था. हालांकि पूजा ये फेम ज्यादा वक्त तक संभाल नहीं पाई और धीरे-धीरे उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. इसी के चलते पूजा बॉलीवुड से दूर हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9e4d4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इस फिल्म ने पूजा को रातोंरात फेम दिला दिया था. हालांकि पूजा ये फेम ज्यादा वक्त तक संभाल नहीं पाई और धीरे-धीरे उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. इसी के चलते पूजा बॉलीवुड से दूर हो गईं.
3/6
![फिर कई सालों तक पर्दे से दूर रहने के बाद पूजा तब चर्चा में आई. जब वो टीवी की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थी. ये घटना साल 2018 की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefe32b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर कई सालों तक पर्दे से दूर रहने के बाद पूजा तब चर्चा में आई. जब वो टीवी की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थी. ये घटना साल 2018 की है.
4/6
![खबरों के अनुसार पूजा के इस मुश्किल दौर में उनके परिवार ने भी एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था. इसी वजब से एक्ट्रेस ने अस्पताल में बेहद बुरा वक्त गुजारा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bf7214.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों के अनुसार पूजा के इस मुश्किल दौर में उनके परिवार ने भी एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था. इसी वजब से एक्ट्रेस ने अस्पताल में बेहद बुरा वक्त गुजारा.
5/6
![जब पूजा का साथ सभी ने छोड़ दिया. तो सलमान खान उनके लिए मसीहा बने थे. एक्टर ने ना सिर्फ पूजा के अस्पताल का बिल भरा बल्कि उनका काफी ध्यान भी रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/bee1f1d1955c4139761e15e84f566998b2e1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब पूजा का साथ सभी ने छोड़ दिया. तो सलमान खान उनके लिए मसीहा बने थे. एक्टर ने ना सिर्फ पूजा के अस्पताल का बिल भरा बल्कि उनका काफी ध्यान भी रखा.
6/6
![इस बुरे दौर को देखने के बाद पूजा जब ठीक हुई. तो उन्होंने खुद को संभाला और फिर से फिल्मों में काम ढूंढना शुरू किया. लेकिन जब काफी दिनों तक उनको काम नहीं मिला तो एक दोस्त की सलाह पर टिफिन सर्विस का काम शुरू किया. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/c4563c5fd90daccad795962d7a8cf5ed11fb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बुरे दौर को देखने के बाद पूजा जब ठीक हुई. तो उन्होंने खुद को संभाला और फिर से फिल्मों में काम ढूंढना शुरू किया. लेकिन जब काफी दिनों तक उनको काम नहीं मिला तो एक दोस्त की सलाह पर टिफिन सर्विस का काम शुरू किया. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था.
Published at : 18 Mar 2024 04:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)