एक्सप्लोरर
Tiger 3 से पहले Diwali पर रिलीज हो चुकी हैं Salman Khan की ये 5 फिल्में, दो ने मारी बाजी तो तीन हो गईं फ्लॉप
Salman Khan Films Released On Diwali: 'टाइगर 3' से पहले सलमान खान की कई फिल्में दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं. इनमें हम साथ साथ हैं, मैं और मिसेज खन्ना, प्रेम रत्न धन पायो और अंदाज अपना अपना शामिल है.

दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं सलमान खान की ये 5 फिल्में
1/6

सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' इस साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. इससे पहले भी सलमान खान की कई फिल्में दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं. इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ का नाम फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गया.
2/6

सलमान खान स्टारर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' साल 1994 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान के साथ फिल्म में आमिर खान भी थे. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5.30 करोड़ रुपए कमाए थे. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
3/6

5 नवंबर, 1999 को रिलीज हुई सलमान खान समेट मल्टी स्टारर फिल्म 'हम साथ साथ है' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज हुई थी और इसने 39.18 करोड़ का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना लिया था. खास बात यह थी कि यह फिल्म सलमान खान के करियर की दूसरी हिट फिल्म थी.
4/6

सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'जान-ए-मन' 20 अक्टूबर, 2006 को दिवाली पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान और प्रीति की जोड़ी लोगों को पसंद आई थी. हालांकि 25 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
5/6

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान और करीना कपूर भी लीड रोल में थे. यह फिल्म भी दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 35-40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 करोड़ ही कमा सकी थी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
6/6

सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' साल 2015 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी तो वहीं वर्ल्डवाइड भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
Published at : 09 Nov 2023 02:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion