एक्सप्लोरर
‘ऐश्वर्या के साथ मत करना काम’...जब सलमान खान ने दी थी अभिषेक बच्चन को धमकी, जानिए फिर क्या हुआ
Salman Khan:बॉलीवुड में कई लव स्टोरीज हैं, कुछ मुकाम तक पहुंचीं और कुछ का दर्दनाक अंत हो गया. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. आज हम आपको इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाएंगे.
![Salman Khan:बॉलीवुड में कई लव स्टोरीज हैं, कुछ मुकाम तक पहुंचीं और कुछ का दर्दनाक अंत हो गया. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. आज हम आपको इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/b7de210b815a1e48040728e89d0b75841716896863711276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल एक वक्त था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच बहुत ज्यादा प्यार था लेकिन फिर चीजें बदलीं और दोनों दूर हो गए. कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या के प्यार में दीवाने थे और हक जताते थे, हालांकि ब्रेक अप के बाद सलमान ने ऐश्वर्या को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से रोकने की कोशिश भी की और मेकर्स से उन्हें फिल्म में कास्ट ना करने का दबाव भी बनाया. इतना ही नहीं एक्टर ने अभिषेक बच्चन को भी ऐश के साथ काम ना करने की हिदायत दी थी.
1/7
![रिपोर्ट्स हैं कि जिन ऐश्वर्या के करियर को बनाने के लिए सलमान खान मेकर्स से सिफारिश किया करते थे ब्रेक अप के बाद उसी ऐश्वर्या को उनकी वजह से कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488006a679.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स हैं कि जिन ऐश्वर्या के करियर को बनाने के लिए सलमान खान मेकर्स से सिफारिश किया करते थे ब्रेक अप के बाद उसी ऐश्वर्या को उनकी वजह से कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया था.
2/7
![कहा जाता है गकि शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते में पहले ऐश्वर्या को ही कास्ट किया गया था लेकिन बाद में उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b5c83b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है गकि शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते में पहले ऐश्वर्या को ही कास्ट किया गया था लेकिन बाद में उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया गया था.
3/7
![दरअसल ऐश्वर्या को सलमान के साथ ब्रेकअप की वजह से कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था और उनके पास कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहा था.उसी दौर में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपना करियर जमाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें एक ऑफर मिला जिसमें ऐश्वर्या राय को भी काम मिला था. अभिषेक ने उसके लिए हामी भर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd916aa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ऐश्वर्या को सलमान के साथ ब्रेकअप की वजह से कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था और उनके पास कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहा था.उसी दौर में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपना करियर जमाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें एक ऑफर मिला जिसमें ऐश्वर्या राय को भी काम मिला था. अभिषेक ने उसके लिए हामी भर दी.
4/7
![हालांकि रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसके बाद सलमान ने कॉल करके अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ काम ना करने की हिदायत दी थी. लेकिन अभिषेक ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef54471.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसके बाद सलमान ने कॉल करके अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ काम ना करने की हिदायत दी थी. लेकिन अभिषेक ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था.
5/7
![वहीं खबरों के अनुसार सलमान खान इस बात इतना गुस्सा गए थे कि उन्होंने अभिषेक की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की थी. लेकिन अभिषेक अपने फैसले पर अड़े रहे और ऐश्वर्या के साथ कई फिल्मों में बाद में भी काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/964b3373459f089c7de6c731c5d4cfd41b07b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं खबरों के अनुसार सलमान खान इस बात इतना गुस्सा गए थे कि उन्होंने अभिषेक की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की थी. लेकिन अभिषेक अपने फैसले पर अड़े रहे और ऐश्वर्या के साथ कई फिल्मों में बाद में भी काम किया.
6/7
![दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक की दोस्ती फिल्मों में काम करने के दौरान ही शुरु हुई और धीरे-धीरे ये प्यार में तब्दील हो गई. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने धूमधाम से शादी कर ली और ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बन गईं. दोनों ने इसके बाद कई शानदार फिल्मों में एकसाथ काम भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/50d10294be304c257205353842e65f7b2fd58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक की दोस्ती फिल्मों में काम करने के दौरान ही शुरु हुई और धीरे-धीरे ये प्यार में तब्दील हो गई. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने धूमधाम से शादी कर ली और ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बन गईं. दोनों ने इसके बाद कई शानदार फिल्मों में एकसाथ काम भी किया.
7/7
![अभिषेक और ऐश्वर्या खुशी-खुशी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और अब दोनों की एक प्यारी बच्ची आराध्या भी हैं. आराध्या को कई मौकों पर ऐश्वर्या के साथ देखा जाता है. हाल ही में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई दीं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/87326a9e3f44106a2b088531e7162403f5632.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक और ऐश्वर्या खुशी-खुशी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और अब दोनों की एक प्यारी बच्ची आराध्या भी हैं. आराध्या को कई मौकों पर ऐश्वर्या के साथ देखा जाता है. हाल ही में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई दीं थीं.
Published at : 28 May 2024 05:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)