बेशुमार दौलत का मालिक है ये बॉलीवुड सुपरस्टार, 1 BHK के फ्लैट में ही गुजार रहा जिंदगी, दिल छू लेगी वजह
सलमान खान आज हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. एक्टर की देश ही नहीं विदेशों में भी खूब फैन फॉलोइंग हैं. वहीं सलमान खान की फिल्मों को देखकर लोग सोचते हैं कि वे बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते है लेकिन एक्टर लग्जरी लाइफ से दूर ही रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसल जिंदगी में सलमान खान सिंपल रहना पसंद करते हैं. इसलिए वो किसी आलीशान घर में नहीं बल्कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक छोटे से फ्लैट में सालों से रहते आ रहे हैं.
सलमान खान एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और उन्होंने इस फ्लैट में रहने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया था. सलमान खान ने कहा था कि, मैं हमेशा से ही परिवार के साथ पहना चाहता हूं और उस घर में रहकर में फैमिली के पास हूं. इसलिए मैं कभी भी बड़े घर के लिए खर्चा करना पसंद नहीं करूंगा.
सलमान खान हमेशा से एक फैमिली मैन रहे हैं और उन्हें अपने माता-पिता, भाई-बहनों और परिवार के सदस्यों से घिरा रहना पसंद है. बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट वह जगह है जहां वह बड़े हुए थे और इस जगह से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. उनके माता-पिता अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, जो एक बेडरूम का साधारण स्थान है.
सलमान खान अक्सर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में परिवार संग गेट टू गेदर करते रहते हैं.
वहीं सलमान खान के दोस्त और फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, “मुझे करीब 15 साल सलमान के साथ काम करते हुए हो गए और इन सालों में मैंने उन्हें कभी भी लग्जरी चीजें पसंद करते हुए नहीं देखा. हमेशा से ही सलमान सादगी के साथ रहे हैं. इसके अलावा वो दूसरों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं.”
वहीं सलमान के घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उनके घर के लिविंग एरिया में एक सोफा और डाइनिंग टेबल रखा है. साथ ही इस घर में सलमान ने एक छोटा सा जिम भी बनाया हुआ है जहां वे खूब पसीना बहाते हैं.
बता दें कि सलमान खान भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है.
अभिनेता प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट 7-8 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वे अपनी फिल्मों से मुनाफे का एक अच्छा हिस्सा घर ले जाते है जिनमें से ज्यादातर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं. सलमान छोटे पर्दे के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं और वे इस शो की होस्टिंग से मोटी फीस वसूलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -