एक्सप्लोरर
फायरिंग के बाद गुस्से में थे सलमान, क्राइम ब्रांच दर्ज करेगी बयान, CM शिंदे बोले- गैंग को मिट्टी में मिला देंगे
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान को काफी टाइम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं हाल ही में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने हर किसी को दहला दिया था.
![Salman Khan House Firing Case: सलमान खान को काफी टाइम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं हाल ही में एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने हर किसी को दहला दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/e01cf3161b8af5998a31f6d90fa22a981713428430671209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
14 अप्रैल की तड़के सवेरे जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे तब सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवारों ने 5 राउंड फायरिंग की. इस घटना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत एक्टर के तमाम फैंस को हिला दिया था. घटना के समय सलमान अपने घर पर ही मौजूद थे.
1/9
![सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही एक्टर का बयान दर्ज करेगी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस गवाह के तौर पर ख़ान का बयान दर्ज करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/f984be31f298afb625b2bd03b641b57600c43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही एक्टर का बयान दर्ज करेगी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस गवाह के तौर पर ख़ान का बयान दर्ज करेगी.
2/9
![सलमान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग से हर कोई हैरान है. सलमान खान भी इस घटना के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी जब एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे तब सलमान खान बहुत गुस्से में थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef15bba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग से हर कोई हैरान है. सलमान खान भी इस घटना के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी जब एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे तब सलमान खान बहुत गुस्से में थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में थे.
3/9
![सलमान खान ने उस समय मौक़े पर पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें जो सुरक्षा मुहिया कराई गई थी उसको लेकर भी सवाल खड़े किए. सलमान खान ने कहा इतनी सुरक्षा होने के बाद भी फायरिंग हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b9ff78.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान ने उस समय मौक़े पर पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें जो सुरक्षा मुहिया कराई गई थी उसको लेकर भी सवाल खड़े किए. सलमान खान ने कहा इतनी सुरक्षा होने के बाद भी फायरिंग हुई.
4/9
![वहीं फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से भी मुलाकात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf154a061.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से भी मुलाकात की थी.
5/9
![सलमान से मिलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि हमने सलमान जी को कहा है की हमारी पूरी सरकार उनके साथ है हम पूरी जड़ तक केस में जायेंगे. आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी. मुंबई में पूरी तरह से अंडर्वल्ड ख़त्म हो गया है यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187df6d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान से मिलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि हमने सलमान जी को कहा है की हमारी पूरी सरकार उनके साथ है हम पूरी जड़ तक केस में जायेंगे. आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी. मुंबई में पूरी तरह से अंडर्वल्ड ख़त्म हो गया है यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.
6/9
![सीएम शिंदे ने आगे कहा सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं. जिस किसी ने भी यह किया है हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c33fc7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम शिंदे ने आगे कहा सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं. जिस किसी ने भी यह किया है हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.
7/9
![बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियो को पुलिस ने सोमवार की शाम गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) बताए जा रहे हैं और वे बिहार के रहने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/032b2cc936860b03048302d991c3498f8c721.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियो को पुलिस ने सोमवार की शाम गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) बताए जा रहे हैं और वे बिहार के रहने वाले हैं.
8/9
![बता दें कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की वहीं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/18e2999891374a475d0687ca9f989d834cb4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की वहीं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है.
9/9
![वहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को बताया गया था कि फायरिंग के बाद उन्हें बार- बार अपना ट्रांसपोर्ट मोड बदलते रहना है और जितना जल्दी हो सके मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर निकल जाना है. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग के तुरंत बाद बांद्रा के माउंट मेरी में ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और वहां से ऑटो रिक्शा से बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद लोकल गाड़ी से सांताक्रुज और वहां से उतर कर टैक्सी से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी तक टैक्सी से गए थे. फिर वहां से ट्रक से गुजरात में पहुंचे और फिर सूरत , अहमदाबाद. इसी तरह अलग - अलग सवारी बदलते हुए भुज पहुंच गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660cb702.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को बताया गया था कि फायरिंग के बाद उन्हें बार- बार अपना ट्रांसपोर्ट मोड बदलते रहना है और जितना जल्दी हो सके मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर निकल जाना है. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग के तुरंत बाद बांद्रा के माउंट मेरी में ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और वहां से ऑटो रिक्शा से बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद लोकल गाड़ी से सांताक्रुज और वहां से उतर कर टैक्सी से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी तक टैक्सी से गए थे. फिर वहां से ट्रक से गुजरात में पहुंचे और फिर सूरत , अहमदाबाद. इसी तरह अलग - अलग सवारी बदलते हुए भुज पहुंच गए थे.
Published at : 18 Apr 2024 01:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion