Salman Khan House Firing: अमेरिका में रची गई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश, 1 महीने से हो रही थी तैयारी
जी हां बताया जा रहा है कि सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के हुए फायरिंग की पूरी स्क्रिप्ट अमेरिका में तैयार की गई थी. शूटर्स को वर्चुअल नंबरों से आदेश दिया गया था. इतना ही नहीं रोहित गोदारा के इशारे पर शूटर्स के लिए हथियार अरेंज किए गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस फिलहाल शूटर्स की तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक करीब 1 महीने से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी ऐसा जांच एजेंसियों को शक है
एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एजेंसी शूटर्स के सिलेक्शन का जिम्मा अनमोल विश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था. बता दें कि रोहित गोदारा के पास दर्जनों की तादात में प्रोफेशनल शूटर्स हैं जो कई राज्यों में फैले हुए है. एजेंसी के सूत्र बताते है की इस वक्त लारेश विश्नोई गैंग में सबसे मजबूत नेटवर्क अगर किसी का है तो वो अमेरिका में बैठे रोहित गोदारा का है.रोहित गोदारा ने ही हॉल में राजस्थान में हाईप्रोफाइल राजू ठेठ हत्याकांड और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था.... दोनो ही हाईप्रोफाइल किलिंग्स में शूटर्स रोहित गोदारा ने ही इंतजाम किए थे. लॉरेंस विश्नोई गैंग अपने गैग के लिए हथियारो की खेप हर वक्त तैयार रखता है . जरुरत और वक्त के हिसाब से शूटर्स को हथियार तय जगह मिल जाते हैंं.
इस बीच सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की जांच में कई नये खुलासे हो रहे हैं. अनमोल बिश्नोई नाम के एक फ़ेसबुक पेज से पोस्ट कर इस फ़ायरिंग की ज़िम्मेदारी ली गई थी.
वहीं सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग को घटना होने के बाद जिस फ़ेसबुक पेज पर ज़िम्मेदारी ली गई थी उस फ़ेसबुक का IP ऐड्रेस कनाडा का निकला है.
पुलिस को यह भी शक है कि इस फ़ेसबुक पोस्ट को करने के लिए VPN का भी इस्तेमाल किया हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -