Salman Khan से भूमि पेडनेकर तक, फिट से फैट हुए थे ये एक्टर्स, इस वजह से बढ़ाया था वजन
फिल्म मिमी में कृति सेनन एक सेरोगेट मदर की भूमिका अदा करती नजर आईं. इसके लिए उन्होंने 15-20 किलो तक वजन गेन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म दम लगा कर हईशा में भूमि पेडनेकर ने हाउसवाइफ का किरदार निभाया था. भूमि को अपने कैरेक्टर के लिए अपना वजन 30 किलो तक बढ़ाना पड़ा था.
आमिर खान फिल्म दंगल में अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए ट्रेन करते दिखाई दिए. इस रोल के लिए उन्होंने अपना वजन 28 किलो तक बढ़ाया था.
फिल्म सुल्तान में सलमान खान पहलवानी करते दिखाई दिए थे. इसके लिए उन्होंने 18-20 किलो तक वेट गेन किया था.
बोस: डेड/अलाइव में राजकुमार राव सुभाष चंद्र बोस का किरदार अदा करते नजर आए थे. इस सीरीज के लिए उन्होंने अपना वजन 10-12 किलो तक बढ़ाया था.
विद्या बालन को फिल्म द डर्टी पिक्चर से काफी शोहरत मिली. इस फिल्म के लिए विद्या ने अपना वजन 12 किलो तक बढ़ा लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -