एक्सप्लोरर
‘हम आपके हैं कौन’ के सेट पर इस वजह से पानी नहीं पीती थीं सलमान खान की ‘भाभी’, एक्ट्रेस ने खुद खोला चौंका देने वाला राज
Hum Aapke Hain Koun Kissa: सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक हैं. ऐसे में हम आपके लिए इससे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लाए हैं...
![Hum Aapke Hain Koun Kissa: सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक हैं. ऐसे में हम आपके लिए इससे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लाए हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/b355ebcd4d90cfff0b0e759a60eed5561694606253323276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेणुका शहाणे फनी किस्सा
1/6
![सलमान खान की इस सुपरहिट फिल्म ने उस दौर में 250 करोड़ रुपए की बंपर कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. लेकिन आज हम यहां सलमान या फिल्म के कलेक्शन की नहीं बल्कि इसमें एक्टर की भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की बात कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/e49c41784f596883b24b01ab611672b7709bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान की इस सुपरहिट फिल्म ने उस दौर में 250 करोड़ रुपए की बंपर कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. लेकिन आज हम यहां सलमान या फिल्म के कलेक्शन की नहीं बल्कि इसमें एक्टर की भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की बात कर रहे हैं.
2/6
![आपको जानकर हैरानी होगी कि रेणुका इस फिल्म के सेट पर एक डर की वजह से बिल्कुल भी पानी नहीं पीती थी. इस बात का खुलासा खुद रेणुका ने ही एक इंटरव्यू में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf158d682.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी कि रेणुका इस फिल्म के सेट पर एक डर की वजह से बिल्कुल भी पानी नहीं पीती थी. इस बात का खुलासा खुद रेणुका ने ही एक इंटरव्यू में किया था.
3/6
![दरअसल उस दौर में किसी भी एक्ट्रेस के पास वैनिटी वैन नहीं होती थी. ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग जिस सेट पर हो रही थी. वहां पर रेणुका को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e09e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल उस दौर में किसी भी एक्ट्रेस के पास वैनिटी वैन नहीं होती थी. ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग जिस सेट पर हो रही थी. वहां पर रेणुका को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
4/6
![इसपर बात करते हुए रेणुका ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पानी पीने से भी बचती रहती थीं. क्योंकि जहां पर शूटिंग हो रही थी. वहां कोई भी वॉशरूम नहीं था. इसलिए वो सेट पर पानी ही नहीं पीती थी. वहीं रेणुका की इस बात को एक दिन माधुरी ने नोटिस कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/18e2999891374a475d0687ca9f989d83ee9ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसपर बात करते हुए रेणुका ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो पानी पीने से भी बचती रहती थीं. क्योंकि जहां पर शूटिंग हो रही थी. वहां कोई भी वॉशरूम नहीं था. इसलिए वो सेट पर पानी ही नहीं पीती थी. वहीं रेणुका की इस बात को एक दिन माधुरी ने नोटिस कर लिया.
5/6
![रेणुका ने बताया कि, ‘मेरी इस हरकत पर माधुरी ने मुझसे कहा कि सेट पर भले ही वॉशरूम की परेशानी हो लेकिन हमें पानी हमेशा भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी बॉडी को तो नुकसान होगा ही, साथ हमें स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं. इसलिए पानी खूब पीएं. अगर वॉशरूम की बात हो तो हम हम चार महिलाओं को साथ ले जाकर मैनेज कर लेंगे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef81da4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेणुका ने बताया कि, ‘मेरी इस हरकत पर माधुरी ने मुझसे कहा कि सेट पर भले ही वॉशरूम की परेशानी हो लेकिन हमें पानी हमेशा भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी बॉडी को तो नुकसान होगा ही, साथ हमें स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं. इसलिए पानी खूब पीएं. अगर वॉशरूम की बात हो तो हम हम चार महिलाओं को साथ ले जाकर मैनेज कर लेंगे.'
6/6
![बता दें कि रेणुका शहाणे ने दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है. एक्ट्रेस आज भी एक्टिंग की लाइफ में सक्रिय हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/032b2cc936860b03048302d991c3498fc2813.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि रेणुका शहाणे ने दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है. एक्ट्रेस आज भी एक्टिंग की लाइफ में सक्रिय हैं.
Published at : 13 Sep 2023 05:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)