Salman Khan हमेशा क्यों पहने रहते हैं फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट? जानें- क्या है गहरा राज
बता दें कि सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ टाइम पहले एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बिश्नोई गैंग ने फायरिंग भी कराई थी. वहीं अब बिश्नई गैंग ने सलमान खान के अच्छे दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इन सब घटनाओं के चलते फैंस एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बताते नजर आ रहे हैं कि उनका फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट उन्हें हमेशा बचाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सलमान खान पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से अपने ब्रेसलेट को पहन रहे हैं. इसमें इस्तेमाल किए गए रत्न को फ़िरोज़ा कहा जाता है, जो आम तौर पर लक लाता है और परेशानियों से सुरक्षा देता है.
वहीं रेडिट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान खान ने ब्लू फिरोजा स्टोन पहने के पीछे का राज का खुलासा किया था. सलमान खान ने बताया था, मेरे पिता हमेशा इस तरह का ब्रेसलेट पहनते थे और जब मैं बड़ा हो रहा था, तो यह उनके हाथ पर अच्छा लगता था. मैं...जैसे बच्चे चीजों से खेलते थे, मैं उनके ब्रेसलेट के साथ खेलता था. फिर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे अपने जैसा ही ब्रेसलेट दिया.
उसी वीडियो में, सलमान खान ने अपने आइकॉनिक ब्रेसलेट की डिटेल्स भी दी हैं. एक्टर ने कहा था,इस पत्थर को फ़िरोज़ा कहा जाता है. जाहिर है, केवल दो लिविंग स्टोन हैं, एक ग्रीक है, और एक फ़िरोज़ा है. यह फ़िरोज़ा है. इससे क्या होता है कि अगर कोई नकारात्मकता आप पर आ रही है, तो सबसे पहले ये उसे ले लेता है और फिर यह टूट जाता है. यह मेरा सातवां स्टोन है.''
सलमान खान सालों से फ़िरोज़ा ब्रेसलेट को पहनते आ रहे हैं और वह इसे एक चांदी की चेन के साथ पहनते हैं. ये स्टोन लक लाने के साथ ही निगेटिविटी से सुरक्षा देता है,
सलमान खान द्वारा पहने जाने वाले फिरोज स्टोन की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िरोज़ा रत्न इतना महंगा नहीं है. कई साइटों की मानें तो फिरोजा की कीमत 570 रुपये प्रति कैरेट से शुरू होकर 11,500 प्रति कैरेट तक होती है और यह पूरी तरह से स्टोन की क्लैरिटी, कैरेट, वजन और यहां तक कि इसके ट्रीटमेंट जैसे कई पहलुओं पर डिपेंड करता है.
इन सबके बीच सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल छोटे पर्दे पर अपने मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं.
वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सुल्तान की भी शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
इनके अलावा भी सलमान खान के पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -