बचपन में इस हरकत पर पिता सलीम ही नहीं घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान खान, जानें दिलचस्प किस्सा
सलमान खान अपने अंदाज की वजह से बॉलीवुड के दबंग भी कहलाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी है. लेकिन यहां हम आपको उनकी फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि बचपन का एक किस्सा बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल सलमान खान बचपन में बहुत शरारती थी. इसका जिक्र वो कई बार अपने इंटरव्यूज में कर चुके हैं. वहीं एक बार जब एक्टर करण जौहर के शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने खुलासा किया था कि एक बार उनके घर के शेफ ने उन्हें खूब पीटा था.
सलमान खान ने बताया था कि, ‘ये उस वक्त की बात है जब मैं काफी छोटा था और थोड़ा शरारती भी था. तभी हमारे घर में नया-नया पेंट हुआ था. इसकी वजह से मैंने खूब मार खाई थी.’
एक्टर ने बताया कि, ‘हम उस वक्त ब्रूस ली को देखा करते थे और उनकी फाइट करने का हमें शौक था. बस फिर क्या था हम घर की दीवारों पर ब्रूस ली-ब्रूस ली खेलने लगे, लेकिन भूल गए थे घर में पेंट हुआ ’
सलमान ने कहा कि, “हमारे गेम की वजह से घर की दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बन गया था. जो हमारे शेफ ने देख लिया फिर उन्होंने मेरी जमकर कुटाई की. पहले उन्होंने खुद पीटा और फिर पिता के पास ले गए”
सलमान ने कहा कि, ‘हमने पापा से कहा कि देखो शेफ ने हमें मारा, तो उन्होंने पूछा क्यों मारा. फिर शेफ ने हमारा कारनामा बताया तो पिताजी ने भी मुझे खूब पीटा था...’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -