एक्सप्लोरर
Salman Khan Birthday Special: ‘प्रेम’ से लेकर ‘चुलबुल पांडे’ तक, ये हैं सलमान खान के आइकॉनिक रोल्स
Salman Khan Birthday: एक्टर सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको आज उनके कुछ उन आइकॉनिक किरदारों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ी है.
![Salman Khan Birthday: एक्टर सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको आज उनके कुछ उन आइकॉनिक किरदारों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/18201118d76fa8d8e0a58c8090500b851672129387825276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान बर्थडे स्पेशल (इमेज क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
1/6
![सलमान खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं. जो तीन दशकों से बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. आज एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस के साथ-साथ बी-टाउन के लोग भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वहीं बीती रात सलमान खान का बर्थडे बैश रखा गया. जिसमें कई सितारों ने हिस्सा लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/a00fb4f6edbcb7cdfe40af25b8791b7938a0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं. जो तीन दशकों से बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. आज एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस के साथ-साथ बी-टाउन के लोग भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वहीं बीती रात सलमान खान का बर्थडे बैश रखा गया. जिसमें कई सितारों ने हिस्सा लिया.
2/6
![मैंने प्यार किया – ये वो फिल्म है जिससे सलमान खान अपने किरयर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में प्रेम नाम के अमीर बाप के बेटे का किरदार निभाया था. जो विदेश से लौटकर देसी लड़की सुमन (भाग्यश्री) से मिलता है. जहां दोनों की शुरुआत दोस्ती से होकर प्यार तक पहुंच जाती हैं. सलमान के इस किरदार ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/f984be31f298afb625b2bd03b641b576597ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैंने प्यार किया – ये वो फिल्म है जिससे सलमान खान अपने किरयर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में प्रेम नाम के अमीर बाप के बेटे का किरदार निभाया था. जो विदेश से लौटकर देसी लड़की सुमन (भाग्यश्री) से मिलता है. जहां दोनों की शुरुआत दोस्ती से होकर प्यार तक पहुंच जाती हैं. सलमान के इस किरदार ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
3/6
![हम आपके हैं कौन – ये फिल्म हर किसी के दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म में भी सलमान के किरदार का नाम प्रेम होता है. फिल्म में आपको फैमिली के प्यार से लेकर सलमान और माधुरी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. एक्टर का ये चुलबुला किरदार भी काफी ज्यादा हिट हुआ था. बता दें कि फिल्म के लिए सलमान को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/ac2a1cb425157c682a418252bd2a11eef0a13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम आपके हैं कौन – ये फिल्म हर किसी के दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म में भी सलमान के किरदार का नाम प्रेम होता है. फिल्म में आपको फैमिली के प्यार से लेकर सलमान और माधुरी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. एक्टर का ये चुलबुला किरदार भी काफी ज्यादा हिट हुआ था. बता दें कि फिल्म के लिए सलमान को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
4/6
![तेरे नाम – ये फिल्म सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी. जिसमें सलमान ने राधे का किरदार निभाया था. जिसे भोली-भाली लड़की निरजरा से प्यार हो जाता है. फिल्म में सलमान ने एक गुंडे का रोल निभाया था. जो दिल का काफी अच्छा होता है. फिल्म में सलमान की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी काफी पसंद किया गया था. जो उनके फैंस ने काफी सालों तक कॉपी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/fe26d895721d161cc8c0759ce90c6e3c15c81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेरे नाम – ये फिल्म सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी. जिसमें सलमान ने राधे का किरदार निभाया था. जिसे भोली-भाली लड़की निरजरा से प्यार हो जाता है. फिल्म में सलमान ने एक गुंडे का रोल निभाया था. जो दिल का काफी अच्छा होता है. फिल्म में सलमान की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी काफी पसंद किया गया था. जो उनके फैंस ने काफी सालों तक कॉपी किया.
5/6
![दबंग – ये फिल्म भी सलमान के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है. जिसमें उन्होंने एक दबंग पुलिस वाले चुलबुल पांडें का किरदार का निभाया था. जो फिल्म में खुद को रोबिन हुड पांडे कहते हैं. इस फिल्म में सलमान की ना सिर्फ एक्टिग बल्कि डायलॉग को भी काफी पसंद किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/ffaa2c137966af2c8ee61aa38dedb18ff160b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दबंग – ये फिल्म भी सलमान के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है. जिसमें उन्होंने एक दबंग पुलिस वाले चुलबुल पांडें का किरदार का निभाया था. जो फिल्म में खुद को रोबिन हुड पांडे कहते हैं. इस फिल्म में सलमान की ना सिर्फ एक्टिग बल्कि डायलॉग को भी काफी पसंद किया गया.
6/6
![सुल्तान – इस फिल्म में सलमान ने ठेठ देसी पहलवान सुल्तान का किरदार निभाया था. फिल्म को पूरे देश में काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म में सुल्तान की जिंदगी में फेम पाने के बाद आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था. वहीं समीक्षकों ने सलमान के अभिनय को खूब सराहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/da6d93501c920985e96f2700a188e8e03e069.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुल्तान – इस फिल्म में सलमान ने ठेठ देसी पहलवान सुल्तान का किरदार निभाया था. फिल्म को पूरे देश में काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म में सुल्तान की जिंदगी में फेम पाने के बाद आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था. वहीं समीक्षकों ने सलमान के अभिनय को खूब सराहा था.
Published at : 27 Dec 2022 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)