Salman Khan किसके नाम करेंगे अपनी दौलत? कौन होगा 3000 करोड़ का वारिस? हुआ खुलासा
बता दें कि सलमान खान 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वे बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से हैं और उनकी हर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान को लेकर अक्सर सवाल उठता रहता है कि आखिर उनकी इस अकूल संपत्ति पर किसका हक होगा.
दरअसल क्राइम तक की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अरबाज खान के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट में अरबाज और सोहेल खान पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने सलमान खान की प्रॉपर्टी को लेकर बात की.
इस दौरान अरबाज और सोहेल खान ने कहा कि सलमान खान अकेले रह रहे हैं. इसी दौरान ये भी जिक्र होने लगा कि सलमान खान की प्रॉपर्टी किसके हिस्से में आएगी?
बता दें कि सलमान खान ने शादी नहीं की है और अब वे शादी में इंटरेस्टेड भी नहीं हैं. ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान खान अपने परिवारवालों को ही अपनी प्रॉपर्टी का वारिस बनाएंगें.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की संपत्ति के चार हिस्से किए जाएंगें.
गौरतलब है कि सलमान की लाइफ में उनके दोनों छोटे भाई अरबाज और सोहेल और दोनों बहने अलवीरा और अर्पिता काफी अहमियत रखते हैं और वे चारों को बराबर का दर्जा देते हैं और खूब प्यार भी करते हैं.
ऐसे में अगर सलमान खान को अगर कुछ होता है तो उनकी सारी प्रॉपर्टी उनके चारों भाई-बहनों के बीच बराबर बांटी जाएगी.
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में अपनी ईद 2025 पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट की थी. इसके अलावा भी एक्टर कई प्रोजेक्ट में नजर आएंगें.
सलमान खान जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 भी होस्ट भी करते हुए नजर आएंगें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -