एक्सप्लोरर
In Pics: सगाई करने के बाद टूटा इन बी-टाउन के सितारों का रिश्ता, एक तो बंट चुके थे शादी के कार्ड
Stars Who Broke Relationship After Engagement: अभी तक हमने आपको कई सितारों की लव स्टोरी से रूबरू करवाया है. लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं जिन्होंने सगाई के बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया.
![Stars Who Broke Relationship After Engagement: अभी तक हमने आपको कई सितारों की लव स्टोरी से रूबरू करवाया है. लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं जिन्होंने सगाई के बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/f5d25685d66748e282ff1e8502ec33aa1680939131513276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सगाई के बाद अलग हुए ये सितारे
1/6
![सलमान खान – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान का है. जो अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एक बार करण जौहर के शो में पहुंचे सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि संगीता से वो बहुत प्यार करते थे और दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे.. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये शादी टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/695e721f70b78df420fa4759739fb193f79f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान का है. जो अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं एक बार करण जौहर के शो में पहुंचे सलमान ने इस बात का खुलासा किया था कि संगीता से वो बहुत प्यार करते थे और दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे.. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये शादी टूट गई.
2/6
![करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल – टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का रिश्ता बिग बॉस के घर में शुरू हुआ था. फिर दोनों ने ‘नच बलिए’ के सेट पर सबके सामने सगाई कर ली थी. लेकिन शो खत्म होते-होते दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/17f51821ea4acd567489df83cb39a5d196095.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल – टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का रिश्ता बिग बॉस के घर में शुरू हुआ था. फिर दोनों ने ‘नच बलिए’ के सेट पर सबके सामने सगाई कर ली थी. लेकिन शो खत्म होते-होते दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.
3/6
![रवीना टंडन – इस लिस्ट का अगला नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार का है. जिनके इश्के के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार रिश्ते में रहते हुए इस कपल ने सगाई कर ली थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आने लगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/7c714d129f85a8500b32eb767272b80cac8cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवीना टंडन – इस लिस्ट का अगला नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार का है. जिनके इश्के के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार रिश्ते में रहते हुए इस कपल ने सगाई कर ली थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आने लगी.
4/6
![करिश्मा कपूर – इस लिस्ट में खूबसूरत अदाकार करिश्मा कपूर का भी नाम शामिल है. जिनकी सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी. लेकिन फिर फैमिली के मतभेद की वजह से इनकी सगाई टूट गई औऱ दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/b5cbed784fb93e57925a2939da1710fc39e5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर – इस लिस्ट में खूबसूरत अदाकार करिश्मा कपूर का भी नाम शामिल है. जिनकी सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी. लेकिन फिर फैमिली के मतभेद की वजह से इनकी सगाई टूट गई औऱ दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह गई.
5/6
![गौहर खान – एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर गौहर और साजिद खान रिलेशनशिप में थे. खबरों के अनुसार दोनों सगाई भी कर चुके थे. लेकिन फिर बात शादी तक नहीं पहुंच पाई और ये अलग हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/55584bbdef921c3ba40f246cd65e50cf2961a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान – एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर गौहर और साजिद खान रिलेशनशिप में थे. खबरों के अनुसार दोनों सगाई भी कर चुके थे. लेकिन फिर बात शादी तक नहीं पहुंच पाई और ये अलग हो गए.
6/6
![करण सिंह – करण सिंह ग्रोवर की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने तीन शादियां तो की ही साथ एक बार उनकी सगाई भी टूट चुकी है. दरअसल वो एक्ट्रेस बरखा बिष्ट के साथ भी रिश्ते में रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों ने साल 2004 में सगाई भी कर ली थी. लेकिन सगाई के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वो अलग हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/b5cbed784fb93e57925a2939da1710fca4e3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण सिंह – करण सिंह ग्रोवर की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने तीन शादियां तो की ही साथ एक बार उनकी सगाई भी टूट चुकी है. दरअसल वो एक्ट्रेस बरखा बिष्ट के साथ भी रिश्ते में रहे हैं. खबरों की मानें तो दोनों ने साल 2004 में सगाई भी कर ली थी. लेकिन सगाई के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वो अलग हो गए.
Published at : 08 Apr 2023 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)