सलमान खान से लेकर Akshay Kumar ला रहे अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल, बॉक्स ऑफिस पर खूूब गर्दा उड़ाएंगी ये मूवीज!
मनीष शर्मा की फिल्म में टाइगर 3 में इस बार भी सलमान खान और कैटरीना कैफ धमाल मचाते दिखेंगे. इस फिल्म को देखने के लिए आपको दिवाली तक इंतजार करना होगा. फिल्म में इस बार इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, जैसे स्टार्स होंगे. वहीं शाहरुख खान का कैमियो भी होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्ममेकर प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हेराफेरी 3 की अनाउंसमेंट तो कर दी थी. लेकिन प्रोडक्शन ड्यूज लेट होने के चलते फिल्म के कंप्लीट होने में वक्त लग रहा था. पर ये फिल्म भी लाइन में लगी है. जल्द ही हेराफेरी 3 फ्लोर पर आएगी.
अक्षय कुमार स्टारर वेल्कम 3 क्रिसमस 2023 में रिलीज के लिए बिलकुल तैयार है. इस मल्टीस्टार फिल्म में इतने एक्टर्स हैं कि उंगलियों में गिनने मुश्किल हैं.
फिल्म फुकरे 3 भी सिनेमाघरों में आने के लिए लाइन पर लगी हुई है. 28 सितंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है.
साल 2003 में शाहिद कपूर और अमृता राव इश्क विश्क आई थी. अब एक बार फिर से ये प्यार भरी फिल्म लौट रही है. फिल्म में पश्मीना रौशन, रोहित सरफ, जिब्रान खान, नइला ग्रेवाल हैं
ऋतिक रोशन की कृष 4 2016 में ही अनाउंस हो गई थी. लेकिन अभी तक फिल्म कंप्लीट नहीं हो पाई है. अब जल्द ही इस फिल्म का नंबर भी आने वाला है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -